Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तेलंगाना: BRS विधायक लस्या नंदिता की सड़क हादसे में मौत, 10 दिन पहले एक्सीडेंट में बची थी जान

तेलंगाना: BRS विधायक लस्या नंदिता की सड़क हादसे में मौत, 10 दिन पहले एक्सीडेंट में बची थी जान

हैदराबाद: तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की विधायक जी लस्या नंदिता की आज एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त 37 वर्षीय नंदिता एक SUV में सफर कर रही थीं. इस बीच संगारेड्डी जिले में स्थित सुल्तानपुर आउटर रिंग रोड पर उनकी कार डिवाइडर से टकरा […]

(लस्या नंदिता की सड़क हादसे में मौत)
inkhbar News
  • Last Updated: February 23, 2024 16:16:43 IST

हैदराबाद: तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की विधायक जी लस्या नंदिता की आज एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त 37 वर्षीय नंदिता एक SUV में सफर कर रही थीं. इस बीच संगारेड्डी जिले में स्थित सुल्तानपुर आउटर रिंग रोड पर उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में नंदिता और उनके ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं. स्थानीय लोग दोनों को तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने नंदिता को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल का इलाज चल रहा है. बता दें कि लस्या नंदिता सिकंदराबाद कैंटोन्मेंट विधानसभा सीट से विधायक थीं.

10 दिन पहले भी हुईं थीं हादसे का शिकार

बता दें कि लस्या नंदिता इस हादसे से ठीक 10 दिन पहले 13 फरवरी को भी लस्या नंदिता सड़क हादसे का शिकार हुई थीं. उस दौरान उनके होम गार्ड की जान चली गई थी. नंदिता एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नलागोंडा की ओर जा रही थीं. इस दौरान नरकटपल्ली के पास उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ था. 1986 में जन्मी लस्या नंदिता के पिता जी सयाना भी बीआरएस से विधायक थे. सयाना पांच बार विधायक चुने गए थे. पिछले साल फरवरी में बीमारी से उनका निधन हो गया था.

पिता की विरासत आगे बढ़ा रही थीं नंदिता

लस्या नंदिता पिता की मौत के बाद उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रही थीं. बीआरएस ने 2023 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव में नंदिता को सिकंदराबाद कैंटोन्मेंट विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया था. उन्होंने चुनाव में जीत भी दर्ज की और विधायक बनीं. इससे पहले नंदिता साल 2016 से कवाडीगुडा वार्ड के पार्षद के रुप में कार्य कर रही थीं.

यह भी पढ़ें-

KCR Health Update: सफल रही केसीआर की हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी, बीआरएस नेता ने दी जानकारी