Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Telangana Election 2023: असदुद्दीन ओवैसी का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- मेरी रॉयल एनफील्ड में जितनी सीटे हैं, उससे…

Telangana Election 2023: असदुद्दीन ओवैसी का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- मेरी रॉयल एनफील्ड में जितनी सीटे हैं, उससे…

हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है और सभी राजनीतिक पार्टियों में जुबानी जंग भी तेज हो गई है। इसी बीच बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी तेलंगाना के कुलुगु जिला पहुंचे। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीआरएस, भाजपा और एआईएमआईएम (AIMIM) पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी […]

(Asaduddin Owaisi)
inkhbar News
  • Last Updated: October 19, 2023 06:52:27 IST

हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है और सभी राजनीतिक पार्टियों में जुबानी जंग भी तेज हो गई है। इसी बीच बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी तेलंगाना के कुलुगु जिला पहुंचे। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीआरएस, भाजपा और एआईएमआईएम (AIMIM) पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और बीआरएस को भाजपा की बी टीम कहा। अब इसी को लेकर हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने राहुल गांधी पर तंज कसा है।

राहुल गांधी पर पलटवार

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जैसी कि भविष्यवाणी की थी, बी-टीम को लेकर राहुल बाबा का रोना शुरू हो गया है। ओवैसी ने कहा कि उन्होंने अपनी अमेठी सीट भाजपा को क्यों गिफ्ट की? अगर यहां बी-टीमें हैं तो भाजपा तेलंगाना में इतनी कमजोर क्यों है? ओवैसी ने कहा कि बाबा को सुरक्षित सीट खोजने के लिए वायनाड क्यों जाना पड़ा? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मेरी रॉयल एनफील्ड (बुलेट) में उससे ज्यादा सीटें हैं, जितनी भाजपा, कांग्रेस-RSS मिलकर विधानसभा चुनाव में जीतने वाली हैं।

क्या कहा था राहुल गांधी ने?

ऐतिहासिक रामप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि भारत राष्ट्र समिति तेलंगाना का चुनाव जीते। राहुल ने आगे कहा कि तेलंगाना चुनाव में मुकाबला कांग्रेस और बीआरएस के बीच है। उन्होंने कहा कि हमने भाजपा को पहले ही हरा दिया है, लेकिन वह चाहते हैं कि तेलंगाना में बीआरएस जीते। उन्होंने कहा कि दोनों एक साथ मिलकर काम कर रही है और एआईएमआईएम भी उनके साथ है।