Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Telangana Election Voting Live: तेलंगाना की 119 सीटों पर मतदान आज, पढ़ें हर अपडेट

Telangana Election Voting Live: तेलंगाना की 119 सीटों पर मतदान आज, पढ़ें हर अपडेट

नई दिल्ली। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार (30 नवंबर) यानी आज वोटिंग हो रही है। तेलंगाना चुनाव के साथ ही इस साल के आखिर में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पूरे हो जाएंगे। बता दें कि इसे अगले साल (2024 में) होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल भी माना जा रहा है। […]

voting
inkhbar News
  • Last Updated: November 30, 2023 06:52:33 IST

नई दिल्ली। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार (30 नवंबर) यानी आज वोटिंग हो रही है। तेलंगाना चुनाव के साथ ही इस साल के आखिर में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पूरे हो जाएंगे। बता दें कि इसे अगले साल (2024 में) होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल भी माना जा रहा है।

कांग्रेस और बीआरएस में टक्कर

तेलंगाना से पहले छत्तीसगढ़, मिजोरम, मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा के लिए वोटिंग हो चुकी है। पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव को परिणाम 3 दिसंबर को आएगा। तेलंगाना में मुख्य मुकाबला सीएम के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS), कांग्रेस और भाजपा के बीच माना जा रहा है। हालांकि, चुनाव से पहले हुए कई सर्वे में बीआरएस और कांग्रेस पार्टी की टक्कर होने का अनुमान लगाया गया है।

कब शुरू होगी वोटिंग?

तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग है। बता दें कि सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा। वहीं तीन दिसंबर को पांच राज्यों के चुनावी परिणाम आएंगे।