Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पाकिस्तान से शुरू होता है आतंकवाद… बहरीन पहुंचे ओवैसी ने PAK को जमकर लताड़ा

पाकिस्तान से शुरू होता है आतंकवाद… बहरीन पहुंचे ओवैसी ने PAK को जमकर लताड़ा

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने हमें यहां पर यह संदेश देने के लिए भेजा है कि भारत लंबे समय से आतंकवाद के खतरे से जूझ रहा है।

Asaduddin Owaisi
inkhbar News
  • Last Updated: May 25, 2025 10:30:22 IST

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर की कहानी बताने बहरीन पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में शामिल AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने हमें यहां पर यह संदेश देने के लिए भेजा है कि भारत लंबे समय से आतंकवाद के खतरे से जूझ रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद की जड़ पाकिस्तान से शुरू होती है। जब तक पाकिस्तान इन आतंकी संगठनों को प्रोत्साहन, सहायता और समर्थन देता रहेगा, तब तक यह खतरा समाप्त नहीं होगा।

ओवैसी ने और क्या कहा?

AIMIM सुप्रीमो ने यह भी कहा कि भारत को पाकिस्तान को फिर से FATF (फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स) की ग्रे लिस्ट में डालने के प्रयासों में मदद करनी चाहिए, क्योंकि वहां की वित्तीय प्रणाली का उपयोग आतंकी गतिविधियों को सहयोग देने में हुआ है।

अमेरिका पहुंचे शशि थरूर

उधर, ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम में हुए आतंकी हमलों को लेकर पाकिस्तान की सच्चाई सामने रखने के मकसद से शशि थरूर के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार देर रात अमेरिका के न्यूयॉर्क पहुंचा। कांग्रेस सांसद थरूर ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, मैं सरकार का हिस्सा नहीं हूं। मैं विपक्ष की पार्टी से संबंध रखता हूं, लेकिन मुझे यह कहते हुए संतोष हो रहा है कि भारत ने पाकिस्तान को जो जवाब दिया, वह पूरी तरह सही और उचित था।

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी साझा करने और पाकिस्तान की सच्चाई उजागर करने के लिए भारत से अब तक 7 प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों में भेजे जा चुके हैं। शनिवार को 4 प्रतिनिधिमंडल विदेश रवाना हुए, जबकि 21 मई को 2 और 22 मई को 1 प्रतिनिधिमंडल विदेश गया था।

यह भी पढ़ें-

तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर भारत, नीति आयोग की 10वीं बैठक में जाने क्या-क्या हुआ?

Tags