Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कश्मीर में आतंकियों ने फिर बहाया खून, घर में घुसकर मारी गाली, पहलगाम के बाद दूसरा हमला

कश्मीर में आतंकियों ने फिर बहाया खून, घर में घुसकर मारी गाली, पहलगाम के बाद दूसरा हमला

पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में दूसरा आतंकी हमला हुआ है। यहां आतंकियों ने घर में घुसकर एक शख्स को गोली मार दी है।

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 27, 2025 15:09:35 IST

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने फिर से खून बहाया है। कुपवाड़ा जिले में आतंकियों ने एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक शख्स का भाई कुछ साल पहले पाकिस्तान जाकर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हो चुका है। बता दें कि पहलगाम हमले के बाद यह घाटी में दूसरा आतंकी हमला है।

शनिवार को हुआ था हमला

पुलिस के मुताबिक शनिवार देर रात कंडी खास इलाके में आतंकियों ने 45 वर्षीय गुलाम रसूल मगरे पर गोली चला दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे तत्काल स्थानीय चिकित्सा केंद्र और फिर श्रीनगर अस्पताल भेजा गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम किया गया है।

तलाशी अभियान चलाया गया

हमले के बाद संयुक्त सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया। फिलहाल जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक का भाई गुलाम मोहिदीन मगरे लश्कर-ए-तैयबा का मेंबर है और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में रहता है।

8 आतंकियों के घर गिराए

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने कश्मीर में सुरक्षा और कड़ी कर दी है। आतंकियों की तलाश में तेजी से सर्च अभियान चलाया जा रहा। शनिवार को 4 आतंकियों के घर को ब्लास्ट करके गिराया गया। इस तरह से 2 दिन में 8 आतंकियों के घर को मिट्टी में मिला दिया गया है। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी और 17 लोग घायल हो गये थे. इसमें ज्यादातर हिन्दू थे। आतंकियों ने धर्म पूछकर गोली मारी थी, इससे भी संतुष्टि नहीं हुई तो पैंट खोलकर निजी अंगों को देखकर तस्दीक किया कि हिंदू है या मुस्लिम. इसको लेकर देश में आक्रोश है और सरकार पर जवाबी कार्रवाई के लिए सख्त दबाव है.

यह भी पढ़ें-

अब दिल्ली पहुंचकर नाश्ता करेंगे! इस पाकिस्तानी नेता की भारत को सीधी धमकी