Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भाई-भाई वाला खेल खत्म! UP-उपचुनाव को लेकर भिड़े राहुल-अखिलेश, इस मुद्दे पर खिंची तलवार

भाई-भाई वाला खेल खत्म! UP-उपचुनाव को लेकर भिड़े राहुल-अखिलेश, इस मुद्दे पर खिंची तलवार

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में यूपी में भाई-भाई का नारा लगाकर चुनावी लड़ने वाले सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच अब दूरियां नजर आनी शुरू हो गई हैं. राज्य में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में ठन गई है. बताया जा रहा है […]

Rahul Gandhi-Akhilesh Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: August 29, 2024 17:26:08 IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में यूपी में भाई-भाई का नारा लगाकर चुनावी लड़ने वाले सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच अब दूरियां नजर आनी शुरू हो गई हैं. राज्य में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में ठन गई है. बताया जा रहा है कि दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे के मुद्दे पर बात फंसी हुई है. चर्चाओं की मानें तो कांग्रेस 5 सीटों पर उपचुनाव लड़ना चाहती है. उसने इसे लेकर अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है.

सपा नेता बोले- जवाब दिया जाएगा

कांग्रेस के इस फैसले को लेकर समाजवादी पार्टी में नाराजगी देखी जा रही है. सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने अपने बयानों से ऐसा संदेश दिया है कि इस बार सपा अपने अंदाज में कांग्रेस को जवाब देने का मूड बना चुकी है. उन्होंने कहा कि हम जो सीटें मांग रहे हैं वो कांग्रेस हमें नहीं दे रही हैं. जिन 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है वहां 5 पर पहले सपा के विधायक थे. ऐसे में इन सीटों पर हर हालत में हमारी पार्टी के ही प्रत्याशी होंगे.

सपा और कांग्रेस के रिश्तों में दरार?

लोकसभा चुनाव साथ लड़कर यूपी में भाजपा को करारा झटका देने वाली सपा और कांग्रेस के रिश्तों में दरार आने की चर्चा है. दोनों दलों के बीच की यह खटपट अब उपचुनाव में खुलकर दिखने लगी है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि लोकसभा चुनाव में यूपी में 6 सीटें जीतने के बाद अब कांग्रेस अपने आप को और मजबूत करने में जुटी हुई है. कांग्रेस फिर से यूपी को अपना मजबूत गढ़ बनाना चाहती है. यही वजह है कि वह आगामी उपचुनाव में वह ज्यादा से ज्यादा सीटों पर लड़ना चाहती है. हालांकि, सपा को कांग्रेस की यह चाल मंजूर नहीं है.

यह भी पढ़ें-

राहुल गांधी पहुंचे सरोजिनी बस डिपो, ड्राइवर, कंडक्टर व मार्शल से की मुलाकात