नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार शाम एक शर्मनाक घटना हुई. यहां ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर की बेसमेंट में पानी भर गया. इस जलभराव में डूबने की वजह से 3 स्टूडेंट्स की जान चली गई. इस घटना के 5 दिन बाद यानी आज कोचिंग सेंटर की बेसमेंट में फिर से पानी भरा है. जिसे देखकर लोग सरकार और प्रशासन पर भड़क गए हैं. मालूम हो कि बुधवार को दिल्ली में भारी बारिश हुई है.
#WATCH | Delhi: Severe waterlogging witnessed in Old Rajinder Nagar after incessant rainfall in the national capital.
3 students died due to drowning at an IAS coaching institute in Old Rajinder Nagar on 27th July. pic.twitter.com/YCGo9XoFg8
— ANI (@ANI) July 31, 2024
बता दें बेसमेंट हादसे पर म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली यानी MCD ने एक्शन लेते हुए एक जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त और एक असिस्टेंट इंजीनियर को निलंबित कर दिया है. ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राउ IAS कोचिंग सेंटर में शनिवार को बारिश का पानी भर जाने से 3 छात्रों की मौत हो गई थी. इस मामले में अब तक 7 लोग अरेस्ट हो चुके हैं. सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस घटना को आम आदमी पार्टी द्वारा की गई हत्या बताया है. उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि यह आपराधिक लापरवाही है,सवाल यह है कि इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? कई मौतें हुई हैं. क्या दिल्ली के लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है? अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार की प्राथमिकता प्रेस कॉन्फ्रेंस, विज्ञापन और आरोप-प्रत्यारोप है, इसके लिए आप जिम्मेदार है. आप की प्राथमिकता केजरीवाल को शराब घोटाले से बचाना है, लेकिन उन्हें दिल्ली के लोगों की जान की कोई परवाह नहीं है.
कोचिंग संस्थानों की जांच से मचा हड़कंप,खान सर के कोचिंग सेंटर पर लटका ताला