Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने कबूली साइड इफेक्ट की बात, जानें क्या बोले लोग…

कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने कबूली साइड इफेक्ट की बात, जानें क्या बोले लोग…

नई दिल्ली: कोरोना के समय में लगाई गई कोविड वैक्सीन को लेकर अब पुष्टि हो गई कि इसके दुर्लभ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन (AstraZeneca Vaccine) को लेकर कंपनी ने यूके यानी यूनाइटेड किंगडम हाईकोर्ट में कबूल किया है कि इसके दुर्लभ साइड इफेक्ट्स भी हैं. कंपनी ने अदालती दस्तावेजों में पहली […]

(Covishield Vaccine)
inkhbar News
  • Last Updated: April 30, 2024 22:13:37 IST

नई दिल्ली: कोरोना के समय में लगाई गई कोविड वैक्सीन को लेकर अब पुष्टि हो गई कि इसके दुर्लभ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन (AstraZeneca Vaccine) को लेकर कंपनी ने यूके यानी यूनाइटेड किंगडम हाईकोर्ट में कबूल किया है कि इसके दुर्लभ साइड इफेक्ट्स भी हैं. कंपनी ने अदालती दस्तावेजों में पहली बार कबूला है कि कोविड-19 वैक्सीन से TTS जैसे दुर्लभ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। मालूम हो कि एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को भारत समेत कई देशों में कोविशील्ड और वैक्सज़ेवरिया ब्रांड नामों से बेचा गया था.

इस बीच कोविडशील्ड को लेकर हुए खुलासे पर iTV नेटवर्क ने एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने साइड इफ़ेक्ट की बात क़बूली है, अब आप क्या करेंगे?

डॉक्टर की सलाह लेंगे- 48%
साइडइफेक्ट्स के चेकअप कराएँगे- 15%
ज़्यादा सतर्क रहेंगे- 21%
क़ानूनी कार्रवाई करेंगे- 7%
कह नहीं सकते- 9%

क्या कोविड वैक्सीन का आप पर या आपके करीबी पर साइड इफ़ेक्ट दिखा है?

हाँ-
नहीं- 79%
कह नहीं सकते- 1%

कोविड वैक्सीन के साइड इफ़ेक्ट के तौर पर आपको किन बातों का शक सबसे ज़्यादा है?

ब्लड क्लॉटिंग- 10%
प्लेटलेट्स में गिरावट- 13%
ब्रेन स्टॉक- 8%
कार्डियक अरेस्ट- 10%
कह नहीं सकते- 59%

कोविड से बचाव के लिए आपने कौन सी वैक्सीन लगवाई थी?

कोविशील्ड- 59%
कोवैक्सीन- 32%
स्पुतनिक V- 1%
मॉडर्ना- 1%
वैक्सीन नहीं लगवाई- 2%
कह नहीं सकते- 5%

कोविड वैक्सीनेशन अभियान को लेकर आपकी राय क्या है?

लाखों लोगों की जान बची- 35%
वैक्सीनेशन अभियान सही था- 44%
वैक्सीनेशन में हड़बड़ी की गई- 11%
प्रॉपर ट्रायल के बिना वैक्सीनेशन- 8%
कह नहीं सकते- 2%