Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विश्व कप जीतने का सपना टूटा, न्यूजीलैंड ने पेनाल्टी शूटआउट में भारत को हराया

विश्व कप जीतने का सपना टूटा, न्यूजीलैंड ने पेनाल्टी शूटआउट में भारत को हराया

  भुवनेश्वर : हॉकी विश्व कप जीतने का सपना टूट गया. क्रॉसओवर मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को पेनाल्टी शूटआउट में हरा दिया. हॉकी विश्व कप से भारत बाहर हो गया है. निर्धारित समय तक दोनों टीमें 3-3 की बराबरी थी. न्यूजीलैंड का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला गत चैंपियन बेल्जियम से होगा. संबंधित खबरें ‘धमकियों […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 22, 2023 22:28:05 IST

 

भुवनेश्वर : हॉकी विश्व कप जीतने का सपना टूट गया. क्रॉसओवर मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को पेनाल्टी शूटआउट में हरा दिया. हॉकी विश्व कप से भारत बाहर हो गया है. निर्धारित समय तक दोनों टीमें 3-3 की बराबरी थी. न्यूजीलैंड का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला गत चैंपियन बेल्जियम से होगा.

भारतीय गोलकीपरों ने किया शानदार प्रयास

भारत भले ही विश्व कप से बाहर हो गया है और विश्व कप जीतने का सपना टूट गया है. निर्धारित समय तक मैच 3-3 की बराबरी पर थी. पेनाल्टी शूटआउट में भारत हारा. भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश और कृष्ण पाठक ने पेनाल्टी में कुल चार गोल रोके. इसके बाद भी भारत को जीत नसीब नहीं हुई.

60 मिनट तक कांटे का रहा मुकाबला

न्यूजीलैंड शुरूआती दौर में भारत से पिछड़ रहा था लेकिन 49वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर में तब्दील कर दिया जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड 3-3 की बराबरी कर ली. आखिरी दस मिनट में दोनों टीमों ने खुब प्रहरा किया पर किसी को गोल करने में सफलता नहीं मिली.

पेनाल्टी शूटआउट रहा रोमांचक

दोनों ही टीमों ने पेनाल्टी शूट आउट में 9-9 प्रयास किए. न्यूजीलैंड ने पांच और भारत ने चार में गोल दागे. भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही. पेनाल्टी की शुरूआत कप्तान हरमनप्रीत के साथ हुई. उसके बाद न्यूजीलैंड के निक वुड ने गोल कर के बराबरी कर दी. उसके बाद हार्दिक सिंह की जगह पर आए राजकुमार पाल ने गोल कर के भारत को बढ़त दिलाई. वहीं फिर सीन फाइंडले ने गोल कर के स्कोर बराबर कर दिया.वहीं तीसरे प्रयास में अभिषेक गोल करने से चूक गए और न्यूजीलैंड के हेडन फिलिप्स ने गोलकर टीम को 3-2 से आगे कर दिया. फिर वहीं भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने 3 गोल बचाया. इसी बीच भारतीय खिलाड़ी शमशेर गोल करने से चूक गए. पांच प्रयास के बाद स्कोर 3-3 की बराबरी पर छूटा ऐसे में पेनाल्टी शूटआउट जारी रहा. 6वें प्रयास में वुड निक और हरमनप्रीत सिंह गोल करने से चूक गए. जबकि सातवें प्रयास में सीन फाइंडले और राजकुमार पाल ने स्कोर किए. आठवें प्रयास में हेडन और सुखजीत गोल नहीं कर पाए, नवें प्रयास में सैम लिन ने गोल दाग दिया जबकि शमशेर गोल करने से चूक गए.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार