Inkhabar

बच्ची को मिला दुनिया का सबसे बड़ा हीरा, जानिए इनके कीमत

नई दिल्ली: खान के मजदूरों ने हीरे को कचरा समझकर फेंक दिया था. इस हीरे की कीमत 100 करोड़ से भी अधिक बताई जा रही है. अब इस हीरे की नीलामी होने की उम्मीद की जा रही है। इस साल दिसंबर में दुनिया का सबसे बड़ा पॉलिश्ड हीरा न्यूयॉर्क में नीलाम होने वाला है. ये […]

world's largest diamond
inkhbar News
  • Last Updated: October 23, 2022 14:54:06 IST

नई दिल्ली: खान के मजदूरों ने हीरे को कचरा समझकर फेंक दिया था. इस हीरे की कीमत 100 करोड़ से भी अधिक बताई जा रही है. अब इस हीरे की नीलामी होने की उम्मीद की जा रही है।

इस साल दिसंबर में दुनिया का सबसे बड़ा पॉलिश्ड हीरा न्यूयॉर्क में नीलाम होने वाला है. ये हीरा 15 मिलियन डॉलर तक बिक सकता है. इस गोल्डन कैनरी हीरा का वजन 303 कैरेट है. आपको जानकर बेहद हैरानी होगी कि नीलामी के लिए इस हीरे का बेस प्राइस केवल 1 डॉलर है।

दुनिया का सबसे बड़ा गोल्डन कैनरी हीरा

इस हीरे को दुनिया का सबसे बड़ा पॉलिश्ड हीरा कहा गया है. 1980 में इस हीरे को एक बच्ची के अंकल ने व्यापारी को बेच दिया था. इस हीरे को पहली बार 1984 में अमेरिका के एक म्यूजियम में पेश किया गया था. गोल्डन कैनरी हीरे को 15 टुकड़ों में बांटा गया था. इसके रंग और आकार में सुधार करने की वजह से इसका वजन थोड़ा बहुत कम हो गया।

हो सकता है 122 करोड़ रुपये में नीलाम

पीले रंग के इस हीरे को द गोल्डन कैनरी नाम से जाना जाने लगा. भारतीय करेंसी के अनुसार इस हीरे की कीमत 122 करोड़ रुपये से भी अधिक बताई जा रही है. वैसे भी हीरे की कीमत कितनी अधिक होती है, ये तो दुर्लभ हीरा है. दिसंबर 2022 तक दुनिया का सबसे बड़ा पॉलिश्ड हीरा नीलाम हो जाएगा।

इस हीरे का इतिहास

इस हीरे के इतिहास के बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. 1980 में आंगन में खेल रही एक बच्ची जिसे एक मलबे के ढेर से ये हीरा मिला था. कहा जा रहा है कि खान के मजदूरों ने इसे बहुत भारी और बड़ा होने की वजह से फेंक दिया था. जिसे मलबा समझा जा रहा था वो तो असल में 890 कैरेट का हीरा साबित हुआ।

NBF National Conclave: बीजेडी सांसद सस्मित बोले- ‘अगर कहानियों में दम है, तो राष्ट्रीय मीडिया भी इग्नोर नहीं कर सकता’

Rozgar Mela : पीएम मोदी ने किया रोजगार मेले का शुभारंभ, 75 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र