Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दो बहनों से एक साथ शादी रचाने वाले दूल्हे राजा जाएंगे जेल, हो सकती है 7 साल की सजा

दो बहनों से एक साथ शादी रचाने वाले दूल्हे राजा जाएंगे जेल, हो सकती है 7 साल की सजा

मुंबई। महाराष्ट्र के सोलापुर मे एक आईटी इंजीनियर ने चौंकाने वाला काम कर दिया है, यह इंजीनियर दूल्हा तो बना लेकिन ये दो दुल्हनें सगी जुड़वा बहनें हैं। इस विवाह ने सोशल मीडिया मे धूम मचा रखी है, इनका वीडियो सभी तरह की सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है। इस विवाह को लेकर पुलिस […]

दो सगी बहनोें से की शादी
inkhbar News
  • Last Updated: December 6, 2022 11:43:23 IST

मुंबई। महाराष्ट्र के सोलापुर मे एक आईटी इंजीनियर ने चौंकाने वाला काम कर दिया है, यह इंजीनियर दूल्हा तो बना लेकिन ये दो दुल्हनें सगी जुड़वा बहनें हैं। इस विवाह ने सोशल मीडिया मे धूम मचा रखी है, इनका वीडियो सभी तरह की सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है। इस विवाह को लेकर पुलिस का कहना है कि, वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में कार्रावाई की जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

शुक्रवार को मालशिरस तहसील में ही शादी के वीडियो ने सोशल मीडिया मे वायरल होते ही धूम मचा रखी है। यह वायरल वीडियो जब पुलिस के सामने आया तो अतुल नाम के इस आईटी इंजीनियर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 494 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। हम आपको बता दें कि अतुल नाम के इस युवक ने 36 वर्षिय जुड़वां बहनों से शादी की है। दूल्हा और दुल्हन दोनों के परिवार इस विवाह के लिए पूरी तरह से सहमत हैं कुछ दिन पहले ही दोनों लड़कियों के पिता के निधन के बाद वह अपनी मां के साथ रह रही थीं। इस धारा के तहत दर्ज हुए केस मे आईटी इंजीनियर अतुल को 7 वर्ष की जेल हो सकती है।

युवक ने की थी मदद और शुरू हो गया अफेयर

दोनों जुड़वां बहनों का नाम रिंकी और पिंकी है, जब इनकी मां बीमार हो गई तो उन्हे अस्पताल ले जाने के लिए अतुल ने सहायता की थी और अपनी कार से उनकी मां को अस्पताल ले गया था, इसके बाद दोनों बहनों का अफेयर अतुल के साथ शुरू हो गया और दोनों ने अतुल के साथ शादी करने का फैसला कर लिया।

हिंदू कोड बिल के अनुसार अपराध है ऐसा विवाह

भारतीय संविधान में हिंदू कोड बिल के अनुसार किसी भी हिंदू व्यक्ति को बहुविवाह करने की अनुमति नहीं है यदि वह ऐसा करता है तो यह अपराध होगा गोवा मे कुछ नियमों के चलते ही हिंदू व्यक्ति दो विवाह कर सकता है.