Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हरियाणा जीत की खुशी गम में बदलेगी! BJP का साथ छोड़ने की तैयारी में महाराष्ट्र का ये नेता

हरियाणा जीत की खुशी गम में बदलेगी! BJP का साथ छोड़ने की तैयारी में महाराष्ट्र का ये नेता

चंडीगढ़/मुंबई/नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हरियाणा में मिली ऐतिहासिक जीत ने हर किसी को हैरान कर दिया है. वहीं, 10 साल के वनवास के बाद सत्ता में वापसी का सपना संजोए बैठी कांग्रेस को हरियाणा चुनाव परिणाम से बड़ा झटका लगा. इस बीच कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव की तैयारी शुरु कर […]

Eknath Shinde-Ajit Pawar and Modi-Shah
inkhbar News
  • Last Updated: October 11, 2024 20:27:08 IST

चंडीगढ़/मुंबई/नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हरियाणा में मिली ऐतिहासिक जीत ने हर किसी को हैरान कर दिया है. वहीं, 10 साल के वनवास के बाद सत्ता में वापसी का सपना संजोए बैठी कांग्रेस को हरियाणा चुनाव परिणाम से बड़ा झटका लगा. इस बीच कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव की तैयारी शुरु कर दी है. मालूम हो कि नवंबर महीने में इन दोनों राज्यों में चुनाव कराए जाने की संभावना है.

महाराष्ट्र में बीजेपी को लगेगा झटका

इस बीच हरियाणा में रिकॉर्ड तीसरी बार चुनाव जीती बीजेपी को महाराष्ट्र में बड़ा झटका लग सकता है. चर्चा है कि महाराष्ट्र के सत्ताधारी गठबंधन महायुति में शामिल अजित पवार अब अपनी राहें अलग कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट बैठक में सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार के बीच तीखी नोंक झोक हुई है. इसके बाद अजित के अलग होने की चर्चा तेज हो गई है.

सीट बंटवारे को लेकर भी है झगड़ा

इसके अलावा महायुति गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर काफी झगड़ा है. शिंदे गुट वाली शिवसेना और अजित गुट वाली एनसीपी लगातार ज्यादा विधानसभा सीटों की मांग कर रही है. दोनों पार्टियों ने बीजेपी आलाकमान के सामने अपनी-अपनी मांगें रख दी हैं. वहीं, राज्य भाजपा इन दोनों दलों को ज्यादा सीटें देने के पक्ष में नहीं है. अब देखना होगा कि तीन दलों वाला यह गठबंधन साथ में चुनाव लड़ता है. या फिर कोई दल गठबंधन से अलग होकर चुनावी मैदान में उतरने का फैसला करता है.

यह भी पढ़ें-

रतन टाटा को भारत रत्न दिलाएगी शिंदे सरकार, महाराष्ट्र कैबिनेट ने पारित किया प्रस्ताव