Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘The Kerala Story’ पर बैन लगाने को लेकर ममता सरकार के खिलाफ हाई कोर्ट जाएगी BJP

‘The Kerala Story’ पर बैन लगाने को लेकर ममता सरकार के खिलाफ हाई कोर्ट जाएगी BJP

कोलकाता: इस समय पूरे देश में अदा शर्मा अभिनीत फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) को लेकर बवाल हो रहा है. विवादित फिल्म को लेकर कई राज्यों में बैन लगाने की मांग की जा रही थी. इसी कड़ी में सोमवार को पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार ने फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 8, 2023 20:06:54 IST

कोलकाता: इस समय पूरे देश में अदा शर्मा अभिनीत फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) को लेकर बवाल हो रहा है. विवादित फिल्म को लेकर कई राज्यों में बैन लगाने की मांग की जा रही थी. इसी कड़ी में सोमवार को पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार ने फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस प्रतिबंध से फिल्म को लेकर जो सियासी बवाल पहले से शुरू था अब उसे हवा मिल गई है. भाजपा ने पश्चिम बंगाल में फिल्म पर लगे प्रतिबंध को लेकर हाई कोर्ट का रुख करने का ऐलान कर दिया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस फैसले के खिलाफ भाजपा ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला कर लिया है.

अनुराग ठाकुर ने किया हमला

 

दूसरी ओर केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ममता सरकार के इस फैसले पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल जैसे राज्य में इस फिल्म को बैन करके बहुत बड़ा अन्याय हो रहा है. आगे उन्होंने सीएम ममता बनर्जी से सवाल किया कि क्या वो सच को परोसना नहीं चाहती हैं? केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले ममता बनर्जी की राज्य की एक मासूम बच्ची की बलात्कार और हत्या हुई, इस पर तो ममता बनर्जी कोई जवाब नहीं देती लेकिन फिल्म को बैन कर रही हैं. उन्हें ऐसा करके क्या मिल रहा है? आपको ऐसी सोच को बढ़ावा देने का क्या मिलता है ?

 

बता दें, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इससे पहले केरल स्टोरी की तुलना विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीर फाइल्स से करते हुए कहा था, “द कश्मीर फाइल्स” क्या है? यह एक वर्ग को अपमानित करना है। “The Kerala Story” क्या है?… यह एक विकृत कहानी है.

शरद पवार ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर जताया भरोसा, कहा- PM के धार्मिक नारे लगाने से हैरान हूं

कर्नाटक चुनाव: बजरंग दल बैन विवाद पर जगदीश शेट्टार बोले- प्रतिबंध का सवाल नहीं, केंद्र के पास है शक्ति

Tags