Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • The Kerala Story: CM विजयन ने दूरदर्शन से द केरल स्टोरी को प्रसारित करने से किया मना, कहा- सांप्रदायिक तनाव बढ़ेगा

The Kerala Story: CM विजयन ने दूरदर्शन से द केरल स्टोरी को प्रसारित करने से किया मना, कहा- सांप्रदायिक तनाव बढ़ेगा

नई दिल्लीः केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने गुरुवार को अदा शर्मा अभिनीत फिल्म ‘केरल स्टोरी’ को दूरदर्शन पर प्रसारित करने से इनकार कर दिया। उन्होंने दूरदर्शन से विवादित फिल्म की स्क्रीनिंग रद्द करने की अपील की है. उन्होंने यह कहते हुए फिल्म को टीवी पर दिखाने से इनकार कर दिया कि लोकसभा चुनाव से […]

The Kerala Story
inkhbar News
  • Last Updated: April 5, 2024 10:58:39 IST

नई दिल्लीः केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने गुरुवार को अदा शर्मा अभिनीत फिल्म ‘केरल स्टोरी’ को दूरदर्शन पर प्रसारित करने से इनकार कर दिया। उन्होंने दूरदर्शन से विवादित फिल्म की स्क्रीनिंग रद्द करने की अपील की है. उन्होंने यह कहते हुए फिल्म को टीवी पर दिखाने से इनकार कर दिया कि लोकसभा चुनाव से पहले इसे दिखाने से लोगों में तनाव बढ़ेगा.

केरल के CM ने क्या कहा

सीएम पिनाराई विजयन ने ट्वीट कर दूरदर्शन से इसे रोकने को कहा. CM ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा की ध्रुवीकरण को उकसाने वाली फिल्म ‘केरल स्टोरी’ को प्रसारित करने का दूरदर्शन का निर्णय बेहद ही निंदनीय है। राष्ट्रीय समाचार प्रसारक को भाजपा और आरएसएस गठबंधन की प्रचार मशीन नहीं बनना चाहिए और ऐसी फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होनी चाहिए जो आम चुनाव से पहले सांप्रदायिक तनाव बढ़ा सकती है।’

विजयन ने पोस्ट साझा करते हुए आगे कहा, ‘केरल नफरत फैलाने के ऐसे दुर्भावनापूर्ण प्रयासों का विरोध करने में दृढ़ रहेगा।’ गौरतलब है कि दूरदर्शन ने फिल्म द केरल स्टोरी को आज 5 अप्रैल को प्रसारित करने का एलान किया है।

यह भी पढ़ें-

Banke Bihari Temple: बांकेबिहारी मंदिर की भीड़ बनी मौत की वजह, दिल्ली के श्रद्धालु की गई जान