Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वेंटिलेटर पर मौजूद एयर होस्टेस का यौन उत्पीड़न करने वाला दरिंदा गिरफ्तार, पुलिस ने खंगाले 800 CCTV

वेंटिलेटर पर मौजूद एयर होस्टेस का यौन उत्पीड़न करने वाला दरिंदा गिरफ्तार, पुलिस ने खंगाले 800 CCTV

गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में एयर होस्टेस के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के सामने आने के बाद अस्पताल में लगे करीब 800 सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई।

sexual harassment in hospital
inkhbar News
  • Last Updated: April 18, 2025 22:46:51 IST

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में बीते दिनों भर्ती एक एयर होस्टेस के साथ ICU में यौन उत्पीड़न का एक मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार-18 अप्रैल को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के सामने आने के बाद अस्पताल में लगे करीब 800 सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। साथ ही अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की गई।

जांच के बाद आरोपी का पता चला और आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी की पहचान 25 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है, जो बिहार के मुजफ्फरपुर का निवासी है। वह पिछले 5 महीने से मेदांता हॉस्पिटल में ICU में मशीन टेक्नीशियन के रूप में तैनात था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

जानें पूरा मामला

बता दें कि जिस वक़्त यह घटना हुई उस समय एयर होस्टेस वेंटिलेटर पर थी। उसकी कंडीशन ऐसी थी कि वह विरोध तक नहीं कर सकी। अस्पताल का पुरुष कर्मचारी जब एयरहोस्टेस के प्राइवेट पार्ट्स को छू रहा था, उस समय वहां दो महिला नर्स भी मौजूद थीं लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। 13 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद एयरहोस्टेस ने पूरी घटना अपने पति को बताई। इसके बाद उसने लीगल एडवाइजर के साथ पुलिस में मामला दर्ज कराया।

क्या बोली पीड़िता

जानकारी के मुताबिक एयर होस्टेस ट्रेनिंग के लिए गुरुग्राम आई थी, जहां वह एक होटल में ठहरी हुई थी। यहां स्विमिंग पूल में डूबने की वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित एयर होस्टेस का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें-

सीलमपुर में हिंदू लड़के की हत्या के बाद डरे सनातनी, करने लगे पलायन, सर्वे में भड़के लोग