Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बीजेपी को हराकर पछता रही UP की जनता, आज चुनाव हुए तो अखिलेश की लुटिया डूब जाएगी!

बीजेपी को हराकर पछता रही UP की जनता, आज चुनाव हुए तो अखिलेश की लुटिया डूब जाएगी!

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को लगे झटके ने पूरे देश को हैरान कर दिया. जिस राज्य ने 2014 और 2019 में भाजपा को झोली भर सीटें देकर दिल्ली की सत्ता पर बिठाया, वो राज्य 2024 में बीजेपी को इतना नुकसान कर सकता है ऐसा किसी ने भी सोचा नहीं था. चुनावी […]

CM Yogi-Akhilesh Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: August 23, 2024 18:16:10 IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को लगे झटके ने पूरे देश को हैरान कर दिया. जिस राज्य ने 2014 और 2019 में भाजपा को झोली भर सीटें देकर दिल्ली की सत्ता पर बिठाया, वो राज्य 2024 में बीजेपी को इतना नुकसान कर सकता है ऐसा किसी ने भी सोचा नहीं था. चुनावी नतीजों में बीजेपी ना सिर्फ 27 सीटों का नुकसान हुआ, बल्कि वह अयोध्या (फैजाबाद) की सीट पर हार गई. यूपी में हुए नुकसान ने ही बीजेपी को आम चुनाव में बहुमत से दूर रखा.

इस बीच एक प्रतिष्ठित सर्वे एजेंसी ने एक यूपी को लेकर एक सर्वे किया है. इस सर्वे के मुताबिक अगर आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी को ढाई महीने के पहले की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करेगी. वहीं समाजवादी पार्टी को झटका लग सकता है. सपा की कुछ सीटें कम हो सकती हैं. सपा के साथ ही कांग्रेस को भी नुकसान हो सकता है.

UP के लोगों को हो रहा पछतावा?

4 जून को आए नतीजो में यूपी में बीजेपी को हुए नुकसान पर सर्वे में लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया है. लोगों का कहना है कि अगर अभी चुनाव होते हैं तो कुछ सीटों पर वे लोग भाजपा को वोट देना पसंद करेंगे, जिन्होंने ढाई महीने पहले समाजवादी पार्टी या कांग्रेस को वोट दिया था.

यूपी लोकसभा चुनाव के नतीजे-

कुल- 80 सीटें
बीजेपी- 33 सीट
बीजेपी सहयोगी- 3 सीट
सपा– 37 सीट
कांग्रेस- 6 सीट
अन्य- 1 सीट

यह भी पढ़ें-

RSS के साथ मिलकर यूपी फतह करेंगे योगी, बनाया ऐसा चक्रव्यूह कि अखिलेश तोड़ नहीं पाएंगे