Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुंबई में सरस्वती हत्याकांड था सोचा-समझा प्लान, पुलिस ने आरोपी के बयानों को कहा झूठी कहानी

मुंबई में सरस्वती हत्याकांड था सोचा-समझा प्लान, पुलिस ने आरोपी के बयानों को कहा झूठी कहानी

मुंबई: सरस्वती हत्या मामले में आरोपी मनोज साने के बयानों पर पुलिस को विश्वास नहीं है। पुलिस ने इस हत्याकांड को सोची समझी साजिश बताया है। इतना ही नहीं पुलिस का अनुमान है कि आरोपी मनोज साने ने शव के कुछ टुकड़े टॉयलेट में भी बहाए हैं। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच आर्थिक तंगी को […]

Mumbai Murder Case
inkhbar News
  • Last Updated: June 10, 2023 07:20:24 IST

मुंबई: सरस्वती हत्या मामले में आरोपी मनोज साने के बयानों पर पुलिस को विश्वास नहीं है। पुलिस ने इस हत्याकांड को सोची समझी साजिश बताया है। इतना ही नहीं पुलिस का अनुमान है कि आरोपी मनोज साने ने शव के कुछ टुकड़े टॉयलेट में भी बहाए हैं। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच आर्थिक तंगी को लेकर अक्सर झगड़ा होता था, आरोपी ने भी इस बात को मान लिया है और 3 जून की रात भी दोनों में झगड़ा हुआ था। इससे ये समझा जा सकता है कि मनोज ने उसकी पहले हत्या कर दी हो और फिर बाद में शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया हो।

शव के कुछ टुकड़े टॉयलेट में भी बहाए- पुलिस

साथ ही पुलिस का अनुमान है कि इस मामले में आरोपी मनोज ने शव के कुछ टुकड़े टॉयलेट में भी बहाए हैं। जानकारी के मुताबिक पड़ोसियों ने टॉयलेट की पाइपलाइन जाम होने की शिकायत भी की थी, जिसके बाद अब सेप्टिक टैंक में भी शव के टुकड़ों को तलाश किया जा रहा है।

सरस्वती ने की थी आत्महत्या: मनोज

इससे पहले आरोपी मनोज साने ने पुलिस की पूछताछ में कहा था कि उसके और सरस्वती के बीच बाप-बेटी जैसा रिश्ता था। साथ ही मनोज ने बताया कि सरस्वती ने जहर पीकर आत्महत्या की थी, लेकिन वह बाद में पुलिस कार्रवाई के बारे में सोचकर डर गया। इसलिए उसने ये शव को ठिकाने लगाया। वहीं बाद में शव को ठिकाने लगाकर वह खुद भी आत्महत्या करना चाहता था।