Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • संघर्ष से भरी है SBI की एजीएम प्रतीक्षा की कहानी, 20 की उम्र में हो गई थी विधवा

संघर्ष से भरी है SBI की एजीएम प्रतीक्षा की कहानी, 20 की उम्र में हो गई थी विधवा

नई दिल्ली: जब कोई व्यक्ति कुछ करने की ठान ले तो उसे हासिल करके ही रहता हैं. ऐसी ही संघर्ष भरी कहानी SBI की एजीएम प्रतीक्षा की है. उन्होंने 17 साल की उम्र में शादी की और 20 साल की उम्र में विधवा बन गई, फिर उन्होंने खुद को संभाला और आज एक सफल महिला […]

Pratiksha Tondwalkar
inkhbar News
  • Last Updated: January 26, 2023 13:21:58 IST

नई दिल्ली: जब कोई व्यक्ति कुछ करने की ठान ले तो उसे हासिल करके ही रहता हैं. ऐसी ही संघर्ष भरी कहानी SBI की एजीएम प्रतीक्षा की है. उन्होंने 17 साल की उम्र में शादी की और 20 साल की उम्र में विधवा बन गई, फिर उन्होंने खुद को संभाला और आज एक सफल महिला अफसर हैं।

प्रतीक्षा टोंडवलकर की शादी के तीन साल बाद उनके पति का निधन हो गया, तब वह केवल 20 साल की थीं. इसके बाद उन्होंने घरेलू खर्च और अपनी पढ़ाई के लिए भारतीय स्टेट बैंक में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करना शुरू किया. पढ़ाई की कमी के कारण नौकरी पाना उनके लिए काफी मुश्किल था, लेकिन ये रूकावट उन्हें रोक नहीं सका और उन्होंने बाद में अपनी डिग्री प्राप्त की. उन्होंने कभी ये सोची भी नहीं होगी कि 37 साल बाद वह उसी बैंक में सहायक महाप्रबंधक बनेंगी.

प्रतीक्षा टोंडवलकर का जन्म 1964 में पुणे शहर में हुआ था. प्रतीक्षा को उनकी ईमानदारी और मेहनत के कारण स्वीपर से क्लर्क के रूप में प्रमोट किया गया था. बाद में उन्हें स्केल 4, फिर सीजीएम और अब उसे एजीएम के पद पर प्रमोट किया गया है. प्रतीक्षा को अविश्वसनीय उपलब्धियों के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सम्मानित भी किया गया था.

प्रतीक्षा ने साल 2021 में एक नेचुरोपैथी प्रोग्राम से स्नातक किया है. प्रतिक्षा टोंडवलकर ने 17 साल की उम्र में सदाशिव कडू से शादी कर ली. कडू ने एसबीआई में बुक बाइंडर के रूप में काम करते थे. शादी के तीन साल बाद कडू की एक हादसे में मौत हो गई. इसके बाद प्रतिक्षा टोंडवलकर ने 20 साल की उम्र में ही पूरी तरह टूट गई थीं. फिर उन्होंने खुद को संभाला और आज एक सफल महिला अफसर हैं।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार