Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आतंकी ने खूब हाथ-पांव मारे लेकिन… तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर NIA का बड़ा बयान

आतंकी ने खूब हाथ-पांव मारे लेकिन… तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर NIA का बड़ा बयान

तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर NIA ने प्रेस रिलीज जारी किया है। एनआईए ने कहा है कि 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को सजा दिलाने के लिए हम कई सालों से कोशिश कर रहे थे। लगातार कोशिशों के बाद गुरुवार को राणा को सफलतापूर्वक प्रत्यर्पित कर लिया गया।

Tahawwur Rana
inkhbar News
  • Last Updated: April 10, 2025 19:57:27 IST

नई दिल्ली। 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के दोषी तहव्वुर राणा का अमेरिका से प्रत्यर्पण हो गया है। एक विशेष विमान के जरिए राणा को दिल्ली लाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से राणा को सीधे नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के मुख्यालय लाया गया है। एनआईए हेडक्वार्टर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

एनआईए ने जारी की प्रेस रिलीज

तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर NIA ने प्रेस रिलीज जारी किया है। एनआईए ने कहा है कि 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को सजा दिलाने के लिए हम कई सालों से कोशिश कर रहे थे। लगातार कोशिशों के बाद गुरुवार को राणा को सफलतापूर्वक प्रत्यर्पित कर लिया गया।

प्रत्यर्पण रोकने की पूरी कोशिश की

बता दें कि प्रत्यर्पण समझौते के तहत शुरू हुई कार्यवाही के बाद अमेरिका में राणा को न्यायिक हिरासत में रखा गया था। इस दौरान तहव्वुर राणा ने प्रत्यर्पण को रोकने के लिए सभी कानूनी रास्ते आजमाए, लेकिन वो सफल नहीं हुआ और आखिरकार उसका प्रत्यर्पण हो गया।

यह भी पढ़ें-

नरपिशाच तहव्वुर राणा को नहीं हो सकती फांसी, यहां फंसा है पेंच!

Tags