Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शारीरिक संबंध बनाने से पत्नी ने किया इनकार, पति हुआ आगबबूला, सिर पर दे मारा पत्थर…अब हुआ खेल!

शारीरिक संबंध बनाने से पत्नी ने किया इनकार, पति हुआ आगबबूला, सिर पर दे मारा पत्थर…अब हुआ खेल!

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. इस जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर पंचायत के पहाड़ी कोरवा बस्ती में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. पति ने हत्या इसलिए की क्योंकि उसने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति कोगिरफ्तार कर लिया है.

Husband Killed Wife
inkhbar News
  • Last Updated: May 10, 2025 15:52:54 IST

Husband Killed Wife: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. इस जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर पंचायत के पहाड़ी कोरवा बस्ती में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. पति ने हत्या इसलिए की क्योंकि उसने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति कोगिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी की पहचान

आरोपी की पहचान बबुआ कोरवा (25) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि यह मामला बुधवार रात का है. चैनपुर पंचायत के गांव सरंगा जोभी पाठ के लालखवा कोरवा पारा निवासी बबुआ कोरवा की शादी चार साल पहले गांव के ही मधु कोरवा की बेटी ढेली बाई से हुई थी.दोनों के दो बच्चे भी हैं. ऐसा माना जा रहा है कि बुधवार की रात को बबुआ के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य किसी रिश्तेदार के यहां पर गए थे. रात के समय बबुआ शराब पीकर घर आया और उसने पत्नी से संबंध बनाने को कहा लेकिन किसी वजह से पत्नी ने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया.

पत्नी को पीटना शुरू कर दिया

बबुआ को गुस्सा आ गया और उसने अपनी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया था. जब बबुआ के मधु ससुर को पता चला कि उनका दामाद उनकी बेटी को पीट रहा है तो मधु अपने छोटे भाई साधो को लेकर बेटी के ससुराल पहुंचा. फिर बबुआ अपने ससुर और उनके छोटे भाई से ही उलझ गया. इसपर मधु और उनके छोटे भाई साधो ने दामाद की पिटाई कर दी थी. साथ ही दोनों ने उसे हिदायत दी किवह झगड़ा न करें. इसके बाद रात को ही दोनों अपने घर आ गए.

पत्नी की मौके पर ही मौत

जब बबुआ के ससुर अपने छोटे भाई के साथ उसके घर से चले गए तो वह अपनी पत्नी पर और ज्यादा गुस्सा हो गया. उसने अपनी पत्नी से कहा कि तुमने मुझे पिटवाया. यही नहीं उसने फिर अपनी पत्नी की पिटाई कर दी और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. इस दौरान उसने जमकर अपनी पत्नी की पिटाई की दी थी. पत्थर उठाकर पत्नी के सिर पर मार दिया था जिस कारण से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.

पति शव के पास बैठा रहा रात भर

पत्नी की हत्या करने के बाद बबुआ ने उसके शव को कंबल से लपेटा और रात भर शव के पास ही बैठा रहा था. गुरुवार की सुबह इस वारदात के बारे में पड़ोसियों को पता चला. गांव वालों ने इस घटना की जानकारी गांव के कोटवार को दी. कोटवार ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के तुरंत बाद ही कुसमी थाना प्रभारी ललित यादव टीम के साथ पहुंचे. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढे़ं- सिरसा में गिरे पाकिस्तानी बैलिस्टिक मिसाइल के टुकड़े, कबाड़ी की दुकान पर बेचने लेकर भागे हरियाणवी छोरे

Tags