Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। आज सभी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक के मृतक शामिल हैं। आतंकियों के इस कायराना हमले से परिजनों में रोष है, उन्होंने सरकार से आतंकियों के सिर काटकर लाने की मांग की है।
कानपुर के शुभम द्विवेदी का शव बुधवार रात लखनऊ आया। इकलौते बेटे को ताबूत में देखकर पिता टूट गए। शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि दो टके के आतंकी मोदी सरकार को चुनौती देकर चले गए। सरकार को इस हमले को लेकर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। मध्य प्रदेश के सुनील नथानियल का शव भी इन्दौर पहुंचा, जहां सीएम मोहन यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। आज ईसाई रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार होगा।
पहलगाम आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हुई है। आतंकियों ने पुरुषों को मार दिया जबकि उनके साथ मौजूद महिला और बच्चों को छोड़ दिया। उनसे कहा गया कि तुम्हें इसलिए छोड़ रहे हैं ताकि तुम मोदी को बता सको। इस घटना से देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ रोष बना हुआ है। भारत सरकार से सख्त से सख्त एक्शन की मांग की जा रही है। इन लोगों को उनकी पत्नी और बच्चों के सामने गोली मारी गई।