Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ….तो ममता को एक घंटे में सीएम की कुर्सी छोड़नी होगी- शुभेंदु अधिकारी

….तो ममता को एक घंटे में सीएम की कुर्सी छोड़नी होगी- शुभेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल:  कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजनीति में इस वक्त सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी घमासान मचा हुआ है। नबन्ना अभियान के दौरान बीजेपी नेताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद से ही ममता सरकार पर निशाने पर आ गई है। इसी बीच बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने बड़ा बयान दिया […]

Shubhendu Adhikari
inkhbar News
  • Last Updated: September 15, 2022 12:50:28 IST

पश्चिम बंगाल: 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजनीति में इस वक्त सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी घमासान मचा हुआ है। नबन्ना अभियान के दौरान बीजेपी नेताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद से ही ममता सरकार पर निशाने पर आ गई है। इसी बीच बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने बड़ा बयान दिया है।

गोलियां चलाना चाहती हैं तो..

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारीने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ममता बनर्जी के पास आज सत्ता है अगर वे प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाना चाहती हैं तो वे ऐसा कर सकती हैं। लेकिन फिर उन्हें एक घंटे में मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी होगी।

बड़ा आंदोलन बना नबन्ना

शुभेंदु अधिकारी ने आगे कहा कि पुलिस ने हमारे कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया है। उन्हें प्रदर्शन करने से रोका है। लेकिन फिर भी नबन्ना अभियान भ्रष्टाचार और वंशवादी राजनीति के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन बन गया है।

अत्याचार की सारी हदें पार

भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तृणमूल सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी जी बंगाल की सरहद के बाहर हमेशा लोकतंत्र की बात करती हैं, लेकिन बंगाल में लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन की सारी हदें पार हो गई हैं। ममता जी आपसे मेरा सवाल है कि अगर पश्चिम बंगाल भ्रष्टाचार की प्रकाष्ठा पार कर रहा है तो इसके खिलाफ विपक्षी पार्टी प्रदर्शन क्यों ना करें।

हमारे नेताओं को पीटा गया

रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि अगर हम प्रदर्शन करते हैं, तो ममता सरकार की पुलिस पिटाई करती है और सारे रास्ते बंद करवा देती है। हमारी महिला नेताओं को कल जिस तरह से पीटा गया है ये पूरे देश ने देखा है। मैं सबकों बताना चाहता हूं कि जो भी नागरिक अधिकारों को हनन करता है और विपक्षियों को जेल में डालता है, जनता उसका हिसाब जरूर करती है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना