Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी नगर निगम चुनाव में हिंसा नहीं हुई, लेकिन बंगाल में…. सुवेंदु का ममता सरकार पर बड़ा हमला

यूपी नगर निगम चुनाव में हिंसा नहीं हुई, लेकिन बंगाल में…. सुवेंदु का ममता सरकार पर बड़ा हमला

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टियां ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. इस बीच विधानसभा में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में नगर निगम का चुनाव हुआ […]

(सुवेंदु अधिकारी-ममता बनर्जी)
inkhbar News
  • Last Updated: July 12, 2023 22:17:31 IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टियां ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. इस बीच विधानसभा में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में नगर निगम का चुनाव हुआ था और वहां हिंसा नहीं हुई. लेकिन यहां पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में 50 लोगों की जान चली गई है.

TMC के लोगों को मिलेगा मुआवजा

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार ने हिंसा से पीड़ित परिवारों के लिए जो सहायता राशि घोषित की गई है वो सिर्फ तृणमूल कांग्रेस के लोगों को ही मिलेगी. चुनाव के दौरान हुई हिंसा में जो असली पीड़ित हैं उन्हें यह सहायता राशि नहीं मिलेगी. ममता बनर्जी द्वारा बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग टीम पर सवाल खड़े किए जाने पर सुवेंदु ने कहा कि आपका (CM ममता) काम सही है और दूसरों द्वारा किया गया काम खराब, ये सही बात नहीं है.

CM ममता बनर्जी ने उठाए थे सवाल

इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज पंचायत चुनाव के बाद राज्य की जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग टीम पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 2 महीने से मणिपुर जल रहा है लेकिन बीजेपी की टीम वहां नहीं गई. जब एनआरसी को लेकर असम जल रहा था तो ये फैक्ट फाइंडिंग टीम कहां थी? जब रेसलर अपने ऊपर हुए अत्याचार को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे तो ये फैक्ट फाइंडिंग टीम कहां थी? ममता ने आगे कहा कि यह बीजेपी की प्रोटेक्शन टीम है न कि फैक्ट फाइंडिंग टीम.

WB Panchayat Election: बंगाल पहुंची बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग टीम, हिंसा प्रभावित इलाकों का किया दौरा