चेन्नई: तमिलनाडु में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज चेन्नई में एक बेहद अहम बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। यह बैठक प्रदेश बीजेपी के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति, क्षेत्रीय समीकरणों और संभावित गठबंधनों को लेकर आयोजित की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से भी मुलाकात करेंगे, जिनमें आरएसएस विचारक और तुगलक पत्रिका के संपादक एस गुरुमूर्ति का नाम प्रमुख है। संसद में पहले ही अमित शाह यह स्पष्ट कर चुके हैं कि “2026 में तमिलनाडु में एनडीए की सरकार बनेगी।”
पूर्व आईपीएस अधिकारी के. अन्नामलाई के बीजेपी की तमिलनाडु इकाई की कमान संभालने के बाद पार्टी ने राज्य में मजबूत उपस्थिति दर्ज की है। 2024 लोकसभा चुनावों में पार्टी का वोट प्रतिशत तो बढ़ा, लेकिन वह एक भी सीट नहीं जीत पाई। तमिलनाडु का राजनीतिक इतिहास बताता है कि बीजेपी जब-जब किसी द्रविड़ दल के साथ गठबंधन में रही है, उसे फायदा हुआ है।
राज्य में सत्तारूढ़ डीएमके इस समय भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों का सामना कर रही है। बीजेपी नेतृत्व को उम्मीद है कि विपक्षी पार्टियों के साथ एक मजबूत एनडीए गठबंधन बनाकर डीएमके-कांग्रेस गठबंधन को सत्ता से बाहर किया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार, पूर्व AIADMK नेता और मौजूदा बीजेपी विधायक दल के नेता नयनार नागेन्द्रन को राज्य मंत्री बनाए जाने की अटकलें हैं। वहीं, डीएमके विरोधी रुख अपनाने वाले फिल्म अभिनेता विजय की नई पार्टी एनटीके को भी एनडीए में शामिल करने की कोशिश की जा रही है। अमित शाह की यह चेन्नई यात्रा राज्य में एक व्यापक राजनीतिक समीकरण तैयार करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
Read Also: तहव्वुर राणा के बचाव में उतरा हिंदू वकील! जानिए कौन है वो शख्स जो कोर्ट में करेगा आतंकी की पैरवी