Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पंजाब में नहीं होगा कांग्रेस और आप का गठबंधन! कल सीट बंटवारे पर खरगे को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

पंजाब में नहीं होगा कांग्रेस और आप का गठबंधन! कल सीट बंटवारे पर खरगे को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

नई दिल्ली। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के इरादे से बनाए गए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में रार खत्म होती हुई नहीं दिख रही है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से बनाई गई गठबंधन कमेटी अपनी रिपोर्ट कल पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंपेगी। इससे पहले गठबंधन […]

I.N.D.I.A: बिहार के लिए कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन से की बड़ी मांग, लोकसभा चुनाव में 8 से 9 सीटें चाहिए
inkhbar News
  • Last Updated: January 2, 2024 14:21:30 IST

नई दिल्ली। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के इरादे से बनाए गए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में रार खत्म होती हुई नहीं दिख रही है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से बनाई गई गठबंधन कमेटी अपनी रिपोर्ट कल पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंपेगी। इससे पहले गठबंधन को लेकर एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि कांग्रेस 9 राज्यों में गठबंधन करेगी।

कल सौंपी जाएगी रिपोर्ट

बता दें कि खरगे को कल कांग्रेस गठबंधन कमिटी की रिपोर्ट सौंपी जाएगी। खबरों के मुताबिक नौ राज्यों में कांग्रेस गठबंधन करेगी। वहीं पंजाब में गठबंधन की संभावना कम है। प्रदेश इकाइयों से चर्चा कर चुकी कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन कमेटी कल पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। इसके बाद कांग्रेस नेतृत्व सीट बंटवारे पर सहयोगी दलों से बात करेगा।

नौ राज्यों में सीट बंटवारा करेगी कांग्रेस

एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि कांग्रेस 9 राज्यों में गठबंधन करेगी। ये राज्य हैं जम्मू कश्मीर, दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, बंगाल, महाराष्ट्र, केरल , तमिलनाडु। वहीं पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की संभावना बहुत कम है।

इंडिया गठबंधन में रार!

दरअसल, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दावा किया था कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस पंजाब और दिल्ली के अंदर अब इतिहास बन चुकी है। अब इस पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोमवार को मान के दावों का विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) और पीएम मोदी की विचारधाराओं में समानता का आरोप लगाया और “कांग्रेस मुक्त भारत” का दृष्टिकोण रखने का भी आरोप लगाया।