Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी में आज होगी बारिश, बिहार के 30 जिलों में कोहरा, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

यूपी में आज होगी बारिश, बिहार के 30 जिलों में कोहरा, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

वहीं, आज राज्य में मौसम साफ रहने की संभावना है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी मौसम के मिजाज में बदलाव देखा जा रहा है. आज सुबह से ही कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण दृश्यता शून्य दर्ज की जा रही है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 14, 2025 09:19:58 IST

नई दिल्ली: इस समय उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम लगातार बदल रहा है। कल मौसम विभाग ने बिहार में येलो अलर्ट जारी किया था. वहीं, आज राज्य में मौसम साफ रहने की संभावना है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी मौसम के मिजाज में बदलाव देखा जा रहा है. आज सुबह से ही कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण दृश्यता शून्य दर्ज की जा रही है. इसके अलावा आने वाले दो दिनों में यूपी के कुछ इलाकों में बारिश की भी संभावना है. दोनों राज्यों में बदलते मौसम के कारण लोगों को सतर्क रहने और मौसम संबंधी निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।

बिहार में मौसम का हाल

आज देश में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा. इस मौके पर बिहार के कई इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने आने वाले 7 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. इन दिनों में कई जगहों पर बारिश हो सकती है. दिन में कुछ जगहों पर हल्का कोहरा भी देखने को मिलेगा. दिन में सूर्योदय के बाद गुनगुनी धूप का अहसास होगा.

इन जिलों में छाएगा कोहरा

IMD ने बिहार के 30 जिलों के लिए कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है. जिसमें सीतामढ़ी, शिवहर, सिवान, अररिया, गोपालगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, किशनगंज, समस्तीपुर, सारण, वैशाली, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, बक्सर, भोजपुर, पटना, बेगूसराय, नालन्दा, खगरिया, कटिहार, रोहतास, जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, भागलपुर, मुंगेर और औरंगाबाद का नाम शामिल है.

उत्तर प्रदेश में बारिश

उत्तर प्रदेश में इन दिनों कोहरे के साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं. जिसके कारण कई जिलों में तापमान में तेजी से गिरावट आई है. एक बार फिर मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलेगा. 14 जनवरी को यूपी के जिन जिलों में बारिश हो सकती है उनमें झांसी, जालौन, महोबा, बांदा, हरदोई, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, फतेहपुर, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर और मथुरा शामिल हैं.

Also read…

मकर संक्रांति पर लोगों ने हरिद्वार में गंगा नदी में किया पवित्र स्नान, दिल्ली में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी