Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ये कांग्रेस वालों ने हमारा पानी दुश्मनों को पिलाया:- पीएम मोदी

ये कांग्रेस वालों ने हमारा पानी दुश्मनों को पिलाया:- पीएम मोदी

कटरा: जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को पूरा हो चुका है। दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और कटरा में दो रैलियां कीं। इस दौरान पीएम मोदी ने कटरा में कांग्रेस और […]

PM Modi Katra Rally
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2024 18:24:13 IST

कटरा: जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को पूरा हो चुका है। दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और कटरा में दो रैलियां कीं। इस दौरान पीएम मोदी ने कटरा में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने ने कहा कि कांगेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस(NC) ने हमारी नदियों के पानी को पाकिस्तान में बहने दिया। हमने बांध बनाए। बीजेपी जम्मू के विकास के लिए उत्तरदायी हैं।

प्रधानमंत्री ने एक बार फिर राज्य के दर्जे की बात की। उन्होंने कहा कि हमने देश की संसद में कहा है कि हम जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा देंगे। दुनिया की कोई भी ताकत जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती। भाजपा राज्य का दर्जा देने का वादा पूरा करेगी। कटरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस को अपने वोट बैंक के अलावा कुछ नहीं दिखता, इसीलिए उन्होंने वर्षों से जम्मू और कश्मीर के बीच विभाजन को गहरा किया है

विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं BJP 

पीएम ने कहा कि कोंग्रस और कॉन्फ्रेंस(NC) ने हमारी नदियों के पानी को पाकिस्तान में बहाने दिया लेकिन हमने बांध बनाए। बीजेपी जम्मू के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जिसे कांग्रेस, एनसी और पीडीपी ने कई साल तक नजर अंदाज किया है। पीडीपी, कोंग्रस और NC ने हमारे युवाओं का भविष्य बर्बाद क्र दिया है। सीमा पार से हमारे दुश्मनों ने उनकी नीतियों का फायदा उठाया।

 

यह भी पढ़ें :-

हरियाणा में मोदी की बड़ी गारंटी, महिलाओं को हर महीने 2100, अग्निवीरों को मिलेगी सरकारी नौकरी