नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक हफ्ते चलने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के तहत विजय चौक पर रविवार यानी 29 जनवरी को होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार, रविवार को दोपहर दो बजे से रात साढ़े नौ बजे तक विजय चौक पर यातायात वाहनों का आना- जाना बंद रहेगा। वहीं सुनहरी मस्जिद गोल चक्कर और कृषि भवन गोल चक्कर की तरफ से विजय चौक की तरफ आने वाले वाहनों को आने की अनुमति नहीं मिलेगी।
एडवाइजरी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान विजय चौक और सी हेक्सागन के बीच कर्तव्य पथ की ओर जाने वाला रास्ता भी बंद रहेगा। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को रिंग रोड़, रिज रोड़, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी – प्वाइंट, लोदी रोड़, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, सफदरजंग रोड़, कमाल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड़ और मिंटो रोड़ से जाने की सलाह दी है।
एडवाइजरी में कहा गया है कि, दोपहर 2 बजे से बसों को उनके सामान्य रुट से डायवर्ट किया जाएगा, वहीं कार्यक्रम देखने आ रहे लोगों को रफी मार्ग और सी हेक्सागोन पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कहीं गई है। अगर आप कार्यक्रम को देखने के लिए विजय चौक आ रहे है। तो विजय चौक और इंडिया गेट के आस-पास गाड़ी खड़ी करने से बचें। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने समारोह को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को सलाह दी है कि अगर आप नई दिल्ली के आसपास जाने की योजना बना रहे हैं तो अपनी यात्रा के दौरान रोड़ के बजाय मेट्रो का इस्तेमाल करें।
300 साल से भी पुराना है बीटिंग रिट्रीट समारोह, जानें इसका पूरा इतिहास