Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मोदी का बाल नोच लेंगे ये…ऐसा क्या हुआ कि PM को पकड़ना पड़ा अपना सिर, हंस हंसकर लोट-पोट हुए लोग

मोदी का बाल नोच लेंगे ये…ऐसा क्या हुआ कि PM को पकड़ना पड़ा अपना सिर, हंस हंसकर लोट-पोट हुए लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 1 मार्च को iTV नेटवर्क द्वारा आयोजित NXT कॉन्क्लेव 2025 में शिरकत की। उन्होंने NewsX World चैनल को लॉन्च करने के बाद अपने संबोधन में लुटियंस जमात और खान मार्केट गैंग पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देशा की आजादी के बाद ही जिन कानूनों को खत्म कर देना चाहिए था वह हाल के दिनों तक चलता रहा और खान मार्केट गैंग चुप रहा.

PM Modi
inkhbar News
  • Last Updated: March 1, 2025 12:38:19 IST

NXT Conclave 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 1 मार्च को iTV नेटवर्क द्वारा आयोजित NXT कॉन्क्लेव 2025 में शिरकत की। उन्होंने NewsX World चैनल को लॉन्च करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लुटियंस और खान मार्केट गैंग का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि कैसे एक समय में ये अंग्रेजों के काले कानून पर चुप थे।

लुटियंस जमात चुप क्यों?

भारत मंडपम में NXT कॉन्क्लेव 2025 में पीएम मोदी ने कहा कि 150 साल पहले अंग्रेज़ों ने एक कानून बनाया था। इसका नाम था ड्रामेटिक परफॉरमेंस एक्ट। आश्चर्य की बात ये है कि आज़ादी के 75 साल बाद तक लागू था। अगर शादी में 10 से ज़्यादा लोग नाच रहे हैं तो पुलिस दूल्हे के साथ-साथ उन्हें भी गिरफ़्तार कर सकती थी। हमारी सरकार ने इस कानून को खत्म कर दिया। मुझे आश्चर्य हो रहा है कि लुटियन जमात और खान मार्केट गैंग के लोग इतने सालों तक चुप क्यों थे?

मोदी का बाल नोचने लगते

पीएम मोदी ने आगे कहा कि अगर मैं ऐसा कानून ले आता तो सोचिए क्या होता? सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वाले ऐसी कोई झूठी सूचना फैला दें तो ये लोग आग लगा देते, मोदी का बाल नोच लेते। ऐसा कहकर पीएम हंसने लगते हैं और वहाँ मौजूद लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। पीएम ने कहा कि ये हमारी सरकार है, जिसने उपनिवेशवाद के युग के इस कानून को खत्म किया। उन्होंने आगे जोड़ा कि हमारी सरकार ने पिछले कुछ सालों में लगभग डेढ़ हजार ऐसे कानून खत्म किय हैं.

 

NXT Conclave में पहुंचे मोदी को अचानक याद आया बिहार, बोले हमारा मखाना तो लोकल से ग्लोबल बन गया

iTV के मंच से महाकुंभ पर क्या खूब बोले पीएम मोदी, गर्व से चौड़ा हो गया 100 करोड़ हिंदुओं का सीना