Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इस्लाम का ऐसा दिवाना हुआ ये हिंदू राजा… तुड़वा दिए सारे मंदिर, खजाने भी लूट लिए!

इस्लाम का ऐसा दिवाना हुआ ये हिंदू राजा… तुड़वा दिए सारे मंदिर, खजाने भी लूट लिए!

श्रीनगर/नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर राज्य में सियासी हलचल बढ़ी हुई है. इस बीच इनखबर आपके लिए कश्मीर के इतिहास से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा लेकर आया है. इस किस्से में हम आपको बताएंगे कश्मीर के एक हिंदू राजा के बारे में. यह राजा इस्लाम से इतना ज्यादा […]

Broken temples in Kashmir
inkhbar News
  • Last Updated: September 9, 2024 20:09:48 IST

श्रीनगर/नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर राज्य में सियासी हलचल बढ़ी हुई है. इस बीच इनखबर आपके लिए कश्मीर के इतिहास से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा लेकर आया है. इस किस्से में हम आपको बताएंगे कश्मीर के एक हिंदू राजा के बारे में. यह राजा इस्लाम से इतना ज्यादा प्रभावित होता है कि उसने राज्य के सारे हिंदू मंदिर तुड़वा दिए.

जानें पूरा किस्सा-

कश्मीर पर 10वीं और 11वीं सदी के दौरान उत्पल वंश का शासन था. इस बीच 1089 से 1111 ईस्वी तक राजा हर्षदेव ने कश्मीर पर शासन किया. हर्षदेव एक अय्याश किस्म का इंसान था. उसकी फिजूलखर्ची ने कश्मीर को कंगाल बना दिया. इतिहासकार बताते हैं कि हर्षदेव इस्लाम से इतना ज्यादा प्रभावित हुआ था कि उसने मूर्ति पूजा छोड़ दी. इसके बाद उसने कश्मीर में मौजूद हजारों हिंदू मंदिरों को तुड़वा दिया.

खजाने भी लूटे

हर्षदेव ने मंदिरों के खजानों को भी लूट लिया. उसने देवी-देवताओं की सोने और चांदी की मूर्तियों को पिघलवा दिया. इसके अलावा उसने तुर्कों को अपना सेनानायक बना दिया. हर्षदेव के समकालीन इतिहासकार कल्हण ने तो उसे तुर्क तक कह दिया है.

हर्षदेव के शासनकाल के वक्त कश्मीर में इस्लाम का तेजी से फैलाव होता है. इतिहासकारों के मुताबिक 13वीं सदी के आते-आते कश्मीर में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम बस्तियों को निर्माण हो चुका था. हर्षदेव के बाद कश्मीर के सभी हिंदू राजाओं के यहां पर तुर्क सैनिकों प्रमाण पाए जाते हैं.

यह भी पढ़ें-

जम्मू-कश्मीर के कलियुगी बेटे ने माता-पिता को सड़क पर चप्पल से पीटा, वीडियो वायरल