Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पेरिस के होटल में लड़की संग पकड़ा गया था ये कश्मीरी राजकुमार! पैसे देकर बंद कराई जुबान

पेरिस के होटल में लड़की संग पकड़ा गया था ये कश्मीरी राजकुमार! पैसे देकर बंद कराई जुबान

श्रीनगर/नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में करीब 10 साल बाद विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. जिसे लेकर राज्य में सियासी हलचल बढ़ी हुई है. इस बीच इनखबर आपके लिए कश्मीर के इतिहास से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा लेकर आया है. इस किस्से में हम आपको बताएंगे कि कैसे एक कश्मीरी राजकुमार फ्रांस की राजधानी पेरिस […]

Hari Singh trapped in honey trap
inkhbar News
  • Last Updated: September 10, 2024 18:18:30 IST

श्रीनगर/नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में करीब 10 साल बाद विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. जिसे लेकर राज्य में सियासी हलचल बढ़ी हुई है. इस बीच इनखबर आपके लिए कश्मीर के इतिहास से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा लेकर आया है. इस किस्से में हम आपको बताएंगे कि कैसे एक कश्मीरी राजकुमार फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक लड़की के जाल में फंस गया था. इसके बाद उसने बदनामी से बचने के लिए लड़की को ब्लैंक चेक दिया था.

जानें पूरा किस्सा-

यह किस्सा है साल 1921 का. उस वक्त कश्मीर रियासत के राजकुमार हरि सिंह फ्रांस की राजधानी पेरिस के एक होटल में ठहरे हुए थे. इस दौरान एक महिला उनके कमरे में घुस आई. छोड़ी देर बाद ही एक शख्श खुद को महिला का पति बताते हुए कमरे में घुस आया और पैसों की डिमांड करने लगा.

इसके बाद 26 साल के युवराज हरि सिंह ने बदनामी से बचने के लिए इंग्लैंड की मिडलैंड बैंक के दो ब्लैंक चेक उस महिला को दे दिए. इसमें से एक चेक से तो पैसा निकाल लिया गया, लेकिन दूसरे चेक को हरि सिंह ने बैंक में फोन करके रुकवा दिया.

अंग्रेज वकील ने रची थी साजिश

बाद में सामने आया है कि इस पूरी साजिश के पीछे ब्रिटेन के बड़े वकील हॉब्स का था. उसने युवराज हरि सिंह के एडीसी कैप्टन ऑथर से सांठगांठ करके यह साजिश रची थी. साजिश में रॉबिंसन नाम की एक महिला का इस्तेमाल किया गया था. हालांकि बाद में मामले को दबा दिया गया.

यह भी पढ़ें-

गृह मंत्री रहते हुए कश्मीर जाने में…सुशील शिंदे के बयान से राजनीति में मचा भूचाल