Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ये मुस्लिम शख्स है PM मोदी का लंगोटिया यार, भाई-भाई की तरह है दोनों के बीच प्यार

ये मुस्लिम शख्स है PM मोदी का लंगोटिया यार, भाई-भाई की तरह है दोनों के बीच प्यार

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लंगोटिया यार जो कि एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते है, हाल ही में उनके बारे में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. पीएम के मित्र का नाम ‘अब्बास’ है और कहा जा रहा है कि दोनों के बीच बेहद प्रेम है. वहीं पीएम मोदी ने अपनी […]

PM Modi Childhood Friend, PM Modi Birthday
inkhbar News
  • Last Updated: September 16, 2024 18:25:14 IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लंगोटिया यार जो कि एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते है, हाल ही में उनके बारे में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. पीएम के मित्र का नाम ‘अब्बास’ है और कहा जा रहा है कि दोनों के बीच बेहद प्रेम है. वहीं पीएम मोदी ने अपनी मां हीराबेन के 100वें जन्मदिन के अवसर पर लिखे ब्लॉग में अब्बास का जिक्र किया था, जिससे यह चर्चा शुरू हुई। पीएम मोदी ने ब्लॉग में बताया था कि कैसे अब्बास उनके घर में रहकर पढ़ाई करता था और उनकी मां उसकी खास देखभाल करती थीं।

अपने बच्चों की तरह करती थी देखभाल

मोदी ने ब्लॉग में अपने बचपन की यादें ताजा करते हुए लिखा था कि अब्बास के पिताजी की मृत्यु के बाद, पिता जी अब्बास को हमारे घर ले आएं। आगे पीएम मोदी ने कहा कि उनकी मां हीराबेन अब्बास की देखभाल बिल्कुल उसी तरह करती थीं जैसे वे अपने बच्चों की करती थीं। ईद के मौके पर हीराबेन अब्बास के लिए उसकी पसंद के पकवान बनाती थीं और घर में त्योहारों के दौरान आस-पास के बच्चे भी आकर उनके हाथ का बना खाना खाते थे।

मां का दिल बहुत बड़ा था

पीएम मोदी ने अपने ब्लॉग में यह भी लिखा कि भले ही घर छोटा था लेकिन उनकी मां का दिल बहुत बड़ा था. वह हर किसी की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती थीं। वहीं साधु-संत जब भी उनके घर आते थे, तो उनकी मां उन्हें भोजन कराकर विदा करती थीं और हमेशा अपने बच्चों के लिए आशीर्वाद मांगती थीं।

सिडनी शहर में रहते हैं अब्बास

पीएम मोदी ने बताया वर्त्तमान समय में अब्बास अपने छोटे बेटे के साथ ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में रहते हैं। अब्बास के दो बेटे हैं, जिनमें से एक ऑस्ट्रेलिया में है और दूसरा गुजरात के कासीम्पा गांव में रहता है। अब्बास हाल ही में फूड एंड सप्लाई विभाग से क्लास 2 कर्मचारी के रूप में रिटायर हुए हैं।

यह भी पढ़ें: PM मोदी को जन्मदिन पर मुस्लिम देंगे बड़ा तोहफा! 7400 मौलानाओं का महाप्लान तैयार