Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CM रही इस मुस्लिम महिला नेता ने अपने चाचा से कर ली शादी! शर्म से झुका पिता का सिर

CM रही इस मुस्लिम महिला नेता ने अपने चाचा से कर ली शादी! शर्म से झुका पिता का सिर

श्रीनगर/नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. कुछ ही दिनों बाद यहां असेंबली इलेक्शन के लिए वोटिंग होगी. इस बीच सभी राजनीतिक दल J&K के लोगों को लुभाने में जुटे हुए हैं. इन दलों में मुफ्ती परिवार की पार्टी पीडीपी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) भी शामिल है. लोकसभा चुनाव में बुरी तरह […]

Mehbooba Mufti with father Mufti Mohammad Sayeed
inkhbar News
  • Last Updated: September 16, 2024 18:17:25 IST

श्रीनगर/नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. कुछ ही दिनों बाद यहां असेंबली इलेक्शन के लिए वोटिंग होगी. इस बीच सभी राजनीतिक दल J&K के लोगों को लुभाने में जुटे हुए हैं.

इन दलों में मुफ्ती परिवार की पार्टी पीडीपी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) भी शामिल है. लोकसभा चुनाव में बुरी तरह मात खाई PDP इस बार अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है.पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने अपनी बेटी इल्तिजा को चुनावी राजनीति में उतार दिया है. इल्तिजा अनंतनाग की बिजबेहरा सीट से चुनाव लड़ रही हैं.

इस बीच आइए हम आपको पीडीपी और महबूबा मुफ्ती के निजी जीवन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताते हैं…

बता दें कि जम्म-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी के संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी महबूबा ने रिश्ते में चाचा लगने वाले जावेद इकबाल शाह से शादी की है. दरअसल, साल 1982 में मुफ्ती महबूबा श्रीनगर यूनिवर्सिटी में एलएलबी की पढ़ाई कर रही थीं. इस दौरान उनके पिता के कजिन जावेद इकबाल शाह ने भी इसी यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया. दोनों क्लास के बाद अक्सर साथ वक्त बिताते थे, धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया.

जब मुफ्ती मोहम्मद को इस रिश्ते की भनक लगी तो उन्हें गुस्सा आ गया. वे इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर पा रहे थे, लेकिन बाद में दोनों की शादी कराने के लिए तैयार हो गए. बता दें कि महबूबा और जावेद इकबाल के परिवारिक लिंक एक-दूसरे से जुड़े थे. इसी वजह से मुफ्ती मोहम्मद सईद को लगा कि दोनों का निकाह कराना बेहतर रहेगा. फिर साल 1984 में दोनों का निकाह हो गया.

यह भी पढ़ें-

जम्मू कश्मीर :पीडीपी का गढ़ है पुलवामा, नेशनल कॉन्फ्रेंस इस बार लगा पाएगी सेंध?