Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ये कमजोरी महाराष्ट्र में BJP की लुटिया डुबोएगी! मोदी-शाह चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे

ये कमजोरी महाराष्ट्र में BJP की लुटिया डुबोएगी! मोदी-शाह चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे

मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राज्य में 20 नवंबर को सभी 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इसके बाद 23 सितंबर को नतीजे सामने आएंगे. इस बीच चुनाव से पहले सत्तापक्ष और विपक्ष ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी जहां लोकसभा चुनाव में […]

Amit Shah-PM Modi
inkhbar News
  • Last Updated: October 18, 2024 18:41:42 IST

मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राज्य में 20 नवंबर को सभी 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इसके बाद 23 सितंबर को नतीजे सामने आएंगे. इस बीच चुनाव से पहले सत्तापक्ष और विपक्ष ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी जहां लोकसभा चुनाव में मिली जीत बाद उत्साहित नजर आ रहा है. वहीं सत्ताधारी गठबंधन महायुति में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान देखने को मिल रही है.

अजित पवार बने कमजोर कड़ी

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिंदे गुट वाली शिवसेना के लिए अजित पवार अब गले की हड्डी बन चुके हैं. अजित की पार्टी के लोकसभा चुनाव में बेहद खराब प्रदर्शन ने दिल्ली में बीजेपी आलाकमान के माथे की लकीरें बढ़ा दी हैं. मालूम हो लोकसभा चुनाव 2024 में अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने सिर्फ एक सीट हासिल की थी. वहीं एनसीपी के दूसरे धड़े, जिसकी कमान शरद पवार के हाथों में है, उसने 8 सीटें जीती थीं.

महाराष्ट्र चुनाव परिणाम-2019

बीजेपी- 105 सीट
शिवसेना (अविभाजित)- 56 सीट
एनसीपी (अविभाजित)- 54 सीट
कांग्रेस- 44 सीट

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र में BJP को मिलेगी हरियाणा से बड़ी जीत! इस सर्वे को देखकर माथा पकड़ लेंगे राहुल-खड़गे