Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ये युवा नेता बनेगा बिहार का अगला सीएम! PK से लेकर आम जनता तक, सब कर रहे भविष्यवाणी!

ये युवा नेता बनेगा बिहार का अगला सीएम! PK से लेकर आम जनता तक, सब कर रहे भविष्यवाणी!

पटना/नई दिल्ली: राजनीतिक तौर पर देश के सबसे सक्रिय राज्यों में गिने जाने वाले बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. इस बीच चुनाव से करीब एक साल पहले ही राज्य इलेक्शन मोड में आ गया है. एक ओर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के रूप में राज्य में एक नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है. […]

Chirag Paswan-Prashant Kishore
inkhbar News
  • Last Updated: September 13, 2024 20:19:37 IST

पटना/नई दिल्ली: राजनीतिक तौर पर देश के सबसे सक्रिय राज्यों में गिने जाने वाले बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. इस बीच चुनाव से करीब एक साल पहले ही राज्य इलेक्शन मोड में आ गया है. एक ओर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के रूप में राज्य में एक नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है. वहीं पहले से स्थापित पार्टियों राजद, जेडीयू, कांग्रेस और बीजेपी ने भी खुद को मजबूत करना शुरू कर दिया है.

इस बीच बिहार के सियासी भविष्य को लेकर तरह-तरह के दावे हो रहे हैं. राजनीतिक पंडित प्रशांत किशोर के जन सुराज से लेकर बीजेपी, कांग्रेस, राजद और जेडीयू तक, सबको लेकर भविष्यवाणियां कर रहे हैं. इस दौरान सबके मन में एक सवाल बार-बार आ रहा है कि नीतीश कुमार की जगह कौन लेगा. यानी बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा.

इस नेता की सबसे ज्यादा चर्चा

बता दें कि बिहार के भविष्य को लेकर हो रही चर्चाओं में तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर जैसे लोगों का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है. लेकिन एक और नाम है, जिसकी चर्चा आम जनता में खूब है. इस नेता का नाम है चिराग पासवान. हाजीपुर सीट से सांसद और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री चिराग को लोग बिहार के भविष्य के सीएम के रूप में देखते हैं. चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर भी अक्सर चिराग की तारीफ करते हुए नजर आते हैं.

यह भी पढ़ें-

बिहार की जेलों में बंद 90 फीसदी गुंडे-मवाली RJD के! लालू के विधायक ने कैमरे पर सब कबूल लिया