Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘जो बॉन्ड नहीं कराए गए कैश, उनके पैसे PM रिलीफ फंड में गए’, Electoral Bond का डेटा देने के बाद बोला SBI

‘जो बॉन्ड नहीं कराए गए कैश, उनके पैसे PM रिलीफ फंड में गए’, Electoral Bond का डेटा देने के बाद बोला SBI

नई दिल्ली। इलेक्टोरल बॉन्ड (चुनावी बॉन्ड) से जुड़े केस में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन कर लिया है। बुधवार (13 मार्च, 2024) को एसबीआई की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया, जिसके माध्यम से बैंक के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने बताया कि हमने देश की सबसे […]

INKHABAR BREAKING NEWS
inkhbar News
  • Last Updated: March 13, 2024 13:47:07 IST

नई दिल्ली। इलेक्टोरल बॉन्ड (चुनावी बॉन्ड) से जुड़े केस में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन कर लिया है। बुधवार (13 मार्च, 2024) को एसबीआई की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया, जिसके माध्यम से बैंक के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने बताया कि हमने देश की सबसे बड़ी अदालत के आदेश का पालन किया है। इलेक्शन कमीशन को चुनावी बॉन्ड के चंदे की जानकारी दे दी गई है।

क्या बताया SBI ने?

एसबीआई के अनुसार, एक अप्रैल 2019 से 15 फरवरी 2024 के बीच 22,217 चुनावी बांड खरीदे गए। एसबीआई ने बताया कि इनमें से 22,030 इलेक्टोरल बॉन्ड्स को पार्टियों ने कैश कराया जिन बॉन्ड को किसी ने कैश नहीं कराया उनके रुपए प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में ट्रांसफर कर दिए गए। एसबीआई की तरफ से इस बारे में जानकारी पासवर्ड प्रोटेक्टेड पीडीएफ फाइल के रूप में पेन ड्राइव के माध्यम से चुनाव आयोग को सौंप दी है।

यह भी पढ़ें-

जम्मू और कश्मीर में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव भी होंगे? आज मुख्य चुनाव आयुक्त करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

देश के बच्चों का हक छीन रही बीजेपी, CAA को लेकर सीएम केजरीवाल ने सरकार को घेरा