Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से सस्पेंड, पूरे सत्र में नहीं हो पाएंगे शामिल

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से सस्पेंड, पूरे सत्र में नहीं हो पाएंगे शामिल

नई दिल्ली। इस समय संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। सदन में हर रोज किसी ना किसी मुद्दे पर हंगामा हो रहा है। इसी बीच टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को संसद के शीतकालीन सत्र के शेष भाग से सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें किसंसद का ये सत्र चार दिसंबर से शुरू हुआ […]

INKHABAR BREAKING NEWS
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2023 12:22:33 IST

नई दिल्ली। इस समय संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। सदन में हर रोज किसी ना किसी मुद्दे पर हंगामा हो रहा है। इसी बीच टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को संसद के शीतकालीन सत्र के शेष भाग से सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें किसंसद का ये सत्र चार दिसंबर से शुरू हुआ है और 22 दिसंबर तक चलेगा।

पूरे सत्र के लिए सस्पेंड

टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने संसद की कार्यवाही के दौरान बाधा डाली। बता दें कि उन्हें पहले भी सस्पेंड किया जा चुका है। अब वह इस पूरे सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही में भाग नहीं ले पाएंगे।

संसद की सुरक्षा चूक मामले में कार्रवाई

संसद की सुरक्षा चूक मामले में लोकसभा सचिवालय ने सख्त कार्रवाई की है। लोकसभा सचिवालय ने बुधवार (13 दिसंबर) को हुई सुरक्षा चूक मामले में सात कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि इन सभी सुरक्षा कर्मियों को लापरवाही बरतने के लिए सस्पेंड किया गया है। बता दें कि बुधवार दोपहर एक बजे सदन की कार्यवाही के दौरान लोकसभा में दो सख्स घुस आए थे, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।