Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • TMC सांसद ने की उपसभापति धनखड़ की मिमिक्री, राहुल गांधी वीडियो बनाते दिखे

TMC सांसद ने की उपसभापति धनखड़ की मिमिक्री, राहुल गांधी वीडियो बनाते दिखे

नई दिल्ली: संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी है. इस बीच निलंबित हुए सांसदों ने आज संसद के गेट के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद के गेट पर आज सुबह राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की. इस दौरान कांग्रेस […]

(उपसभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करते हुए टीएमसी सांसद)
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2023 15:10:10 IST

नई दिल्ली: संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी है. इस बीच निलंबित हुए सांसदों ने आज संसद के गेट के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद के गेट पर आज सुबह राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेता कल्याण बनर्जी का वीडियो बनाते हुए दिखे. बता दें कि विपक्षी दलों के सांसद आज सुबह संसद के गेट पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे.

धनखड़ बोले- भगवान सद्बुद्धि दें

वहीं, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के मिमिक्री वाले वीडियो को लेकर राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में नाराजगी जताई है. उन्होंने राज्यसभा में कहा कि एक सांसद ने टीवी पर गिरावट की हद पार कर दी है. टीवी चैनल के सामने सदन की मर्यादा को तार-तार किया गया है. भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें.

अब तक 141 सांसद हुए निलंबित

बता दें कि विपक्षी दलों के सांसदों ने आज संदन के अंदर, गेट पर और परिसर में जमकर नारेबाजी की, जिसके चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह से 3 बार स्थगित हुई. इसके बाद स्पीकर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोकसभा से 49 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया. इस तरह अब तक दोनों सदनों में कुल 141 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है.