Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आज 3 साल हुए पूरे, 15 दिनों तक पार्टी चलाएगी जनसंपर्क अभियान

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आज 3 साल हुए पूरे, 15 दिनों तक पार्टी चलाएगी जनसंपर्क अभियान

दिल्ली। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आज 3 साल पूरे हो गए हैं. बीजेपी आज से अगले 15 दिनों तक जनसंपर्क अभियान चलाएगी. ऐसा पहली बार हुआ था जब कोई गैर कांग्रेसी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद लगातार दूसरी बार सत्ता में आई. दूसरी बार 2019 लोकसभा चुनाव […]

Narendra modi
inkhbar News
  • Last Updated: May 30, 2022 11:06:28 IST

दिल्ली। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आज 3 साल पूरे हो गए हैं. बीजेपी आज से अगले 15 दिनों तक जनसंपर्क अभियान चलाएगी. ऐसा पहली बार हुआ था जब कोई गैर कांग्रेसी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद लगातार दूसरी बार सत्ता में आई. दूसरी बार 2019 लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के साथ पीएम मोदी ने तीन साल पहले आज के ही दिन यानी 30 मई 2019 को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.

बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आज तीन साल पूरे होने के साथ ही सत्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बतौर पीएम अपने आठ साल पूरे कर लिए है. एनडीए सरकार के 8 साल पूरे होने पर भाजपा ने मोदी सरकार के कामकाज को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए बड़ी योजना बनाई है. इस मौके पर कल शिमला के रिज मैदान में विशेष समारोह का आयोजन होगा, जिसमे पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. समारोह के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल भी बजाएंगे.

शिमला में होगी मेगा रैली

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव के पल होंगे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के कार्यकाल के 8 साल पूरे होने पर रैली के लिए शिमला को चुना है. सभी जिला मुख्यालयों को वर्चुअली जोड़ा जायेगा. हिमाचल के लिए ये बड़ा अवसर है, जिसका लाभ राज्य को मिलेगा. इस समारोह में सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के मंत्री भी शामिल होंगे. यह समारोह आने वाले विधानसभा के चुनाव को मध्य नजर रखते हुए किया जा रहा है.

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार