Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आज दिल्ली भर के सभी RDA  निकालेंगे संयुक्त विरोध मार्च, बारिश से कूल हुआ दिल्ली एनसीआर

आज दिल्ली भर के सभी RDA  निकालेंगे संयुक्त विरोध मार्च, बारिश से कूल हुआ दिल्ली एनसीआर

नई दिल्ली: एम्स दिल्ली, एसजेएच, एमएएमसी सहित रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा एक व्यापक संयुक्त बैठक आयोजित की गई. 1. RDA  निकालेंगे संयुक्त विरोध मार्च आरडीए और डीएमए ने RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार-हत्या मामले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। दोनों एसोसिएशन […]

Kolkata Rape Murder Case
inkhbar News
  • Last Updated: August 16, 2024 07:47:11 IST

नई दिल्ली: एम्स दिल्ली, एसजेएच, एमएएमसी सहित रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा एक व्यापक संयुक्त बैठक आयोजित की गई.

1. RDA  निकालेंगे संयुक्त विरोध मार्च

आरडीए और डीएमए ने RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार-हत्या मामले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। दोनों एसोसिएशन ने एक बयान जारी कर इस संबंध में जानकारी दी है. व्यापक चर्चा के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिल्ली भर के सभी आरडीए आज दोपहर 2 बजे से एक संयुक्त विरोध मार्च निकालेंगे.

2. बारिश से कूल हुआ दिल्ली

दिल्ली में लगातार हो रही हल्की और तेज बारिश से एनसीआर का मौसम सुहावना हो गया है. लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. हालांकि उमस का असर अभी भी बना हुआ है. IMD के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में बारिश की संभावना है.

3. ‘स्त्री 2’ ने मचाया धमाल

कई बॉलीवुड और साउथ फिल्मों से क्लैश के बीच भी ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। ये फिल्म रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग लेने के लिए तैयार है. ‘स्त्री 2’ 14 अगस्त की रात को ही रिलीज हुई थी. फिल्म ने 14 अगस्त को 8.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 15 अगस्त का कलेक्शन ही ‘स्त्री 2’ की असल ओपनिंग होगी जिसमें फिल्म 46 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है.

4. जेल से निकले अनंत सिंह

बिहार मौकामा के ‘छोटे सरकार’ के नाम से मशहूर अनंत सिंह शुक्रवार (16 अगस्त) सुबह-सुबह बेउर जेल से बाहर आ गए। सुबह करीब 5 बजे वह पटना के बेउर जेल से बाहर आये.

5. ताइवान में हिली धरती

शुक्रवार को ताइवान के पूर्वी शहर हुलिएन से 34 किमी (21 मील) दूर 6.3 तीव्रता का भूकंप आया, एक दिन से भी कम समय में आए दूसरे बड़े भूकंप से नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।