Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आपातकाल की 50वीं बरसी आज, पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

आपातकाल की 50वीं बरसी आज, पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर इमरजेंसी का जिक्र करके कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. इसमें पीएम मोदी ने लिखा, आज के दिन उन सभी महान पुरुषों और महिलाओं को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिन्होंने […]

(PM Modi)
inkhbar News
  • Last Updated: June 25, 2024 15:08:03 IST

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर इमरजेंसी का जिक्र करके कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. इसमें पीएम मोदी ने लिखा, आज के दिन उन सभी महान पुरुषों और महिलाओं को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिन्होंने आपातकाल का कड़ा विरोध किया था. आपातकाल हमें वो काला दिन याद दिलाता है कि कैसे कांग्रेस पार्टी ने बुनियादी लोकतंत्र को खत्म किया था. इसके साथ ही भारत के संविधान को भी रौंदा गया था, जिसका हर भारतीय सम्मान करता है.

कांग्रेस ने संविधान के हर पहलू का उल्लंघन किया

पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, सत्ता पर बने रहने के लिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने हर लोकतांत्रिक सिद्धांत का तिरस्कार किया और देश को जेल में बदल कर दिया. जिस भी व्यक्ति की उस समय कांग्रेस से असहमति होती थी. उस हर एक व्यक्ति को प्रताड़ित और परेशान किया जाता था. सबसे निचले तबके को निशाना बनाने के लिए सामाजिक रूप से प्रतिगामी नीतियां लागू की जाती थी. इमरजेंसी लगाने वालों को हमारे संविधान के प्रति अपनी प्रेम का दावा करने का कोई अधिकार नहीं है. ये वही कांग्रेस के लोग हैं जिन्होंने अनगिनत मौकों पर अनुच्छेद 356 लगाया, प्रेस की आजादी को खत्म करने वाला विधेयक पारित किया, संघवाद को नष्ट किया और संविधान के हर पहलू का उल्लंघन किया.

कांग्रेस संविधान के प्रति तिरस्कार को छिपाती है

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर अपने पोस्ट में आगे लिखा कि जिस मानसिकता के कारण इमरजेंसी लगाई गई, वह कांग्रेस पार्टी में बहुत अधिक जीवित है. वे अपने दिखावे के जरिए संविधान के प्रति अपने तिरस्कार को छिपाने की कोशिश करते हैं लेकिन भारत के लोगों ने उनकी हरकतों को समझ लिया है और इसलिए उन्होंने उन्हें बार-बार नकार दिया है.

एक दिन पहले भी किया था इमरजेंसी का जिक्र

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के शुरुआत से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए इमरजेंसी का जिक्र किया था. उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. उनके इस बयान की कांग्रेस ने आलोचना की थी. कांग्रेस के नेताओं ने कहा था कि पीएम मोदी वो सब बिना आपातकाल के ही लागू किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

हम दुश्मनों को सबक सिखाने में कभी हिचकिचाएंगे नहीं… जम्मू-कश्मीर में बोले पीएम मोदी