Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आज की 5 बड़ी ख़बरें: बलूचिस्तान में एक और टारगेट किलिंग, मुफ्ती अब्दुल बकी की गोली मारकर हत्या, न्यूजीलैंड के PM करेंगे मोदी से मुलाकात

आज की 5 बड़ी ख़बरें: बलूचिस्तान में एक और टारगेट किलिंग, मुफ्ती अब्दुल बकी की गोली मारकर हत्या, न्यूजीलैंड के PM करेंगे मोदी से मुलाकात

पाकिस्तान के क्वेटा में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) के वरिष्ठ नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती सोमवार को दिल्ली में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के कार्यालयों के सामने जाकर अपनी बात रखेंगे। आइए जानते है आज की 5 बड़ी खबरें

Top 5 news today, New Zealand Pm Luxon Is Coming To India For First Time
inkhbar News
  • Last Updated: March 17, 2025 09:13:01 IST

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं, जहां वे पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति पुतिन इस हफ्ते बातचीत कर सकते हैं. आइए नजर डालते है आज कि 5 बड़ी खबरों पर:

1. भारत दौरे पर पहुंचे न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन पांच दिवसीय भारत दौरे पर रविवार को पहुंचे। इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों को मजबूत करना है। लक्सन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, जिसमें दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी। इसके अलावा, वे ‘रायसीना डायलॉग’ के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

2. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का अनोखा विरोध प्रदर्शन

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती सोमवार को दिल्ली में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के कार्यालयों के सामने जाकर अपनी बात रखेंगे। वे सुबह 11 बजे सीपीआई कार्यालय से अपना कार्यक्रम शुरू करेंगे। उनके मीडिया प्रभारी योगीराज सरकार ने बताया कि शंकराचार्य दिनभर दिल्ली की सड़कों पर पैदल चलते हुए विभिन्न दलों के दफ्तरों के सामने अपनी मांगें रखेंगे।

3. रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए ट्रंप-पुतिन करेंगे बातचीत

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को खत्म करने के प्रयासों के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस सप्ताह बातचीत कर सकते हैं। ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच महत्वपूर्ण और सकारात्मक चर्चा होने की संभावना है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि जल्द ही युद्ध को समाप्त करने के लिए कोई समझौता हो सकता है।

4. होली के बाद संसद में हंगामे के आसार

होली के कारण स्थगित हुई संसद की कार्यवाही सोमवार से फिर शुरू होगी। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी, जिसमें स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट रखी जाएगी और विधायी मुद्दों पर चर्चा होगी। भाजपा सांसद राधा मोहन सिंह और सपा सांसद वीरेंद्र सिंह रक्षा से जुड़ी स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट पेश करेंगे।

5. पाकिस्तान के क्वेटा में JUI नेता की हत्या

पाकिस्तान के क्वेटा में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) के वरिष्ठ नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना एयरपोर्ट रोड पर हुई, जहां हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गंभीर रूप से घायल नूरजई को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस हमले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली NCR में साफ रहेगा आसमान, मध्य भारत में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट, जानें अपने राज्य का मौसम