Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आज की बड़ी खबरें: पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, मई में पारा रहेगा हाई, एफडी पर घटेगी ब्याज दरें और दूध में उबाल

आज की बड़ी खबरें: पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, मई में पारा रहेगा हाई, एफडी पर घटेगी ब्याज दरें और दूध में उबाल

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के तीखे तेवर से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान छटपटा रहा है और घबराहट में सीमा पर रोज गोलीबारी कर रहा है. बीती रात भी उसने फायरिंग की जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. आज से दूध समेत कई चीजें महंगी हो रही है और बैंक एफडी पर ब्याज दरें घट रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक मई में पारा हाई रहेगा.

Aaj ki Badi Khabaren
inkhbar News
  • Last Updated: May 1, 2025 09:07:05 IST

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के तीखे तेवर से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान छटपटा रहा है और घबराहट में सीमा पर रोज गोलीबारी कर रहा है. बीती रात भी उसने फायरिंग की जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. आज से दूध समेत कई चीजें महंगी हो रही है और बैंक एफडी पर ब्याज दरें घर रही है. मौसम का सितम थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक मई में पारा हाई रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन राज्यों के दो दिवसीय दौरे पर हैं.

1-पाक सेना ने सीमा पर फिर की गोलीबारी

पहलगाम आंतकी हमले के बाद पाकिस्तान घबराया हुआ है और वह लगातार सीमा पर गोलीबारी कर रहा है. 30 अप्रैल और 01 मई 2025 की रात पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा, उरी और अखनूर में नियंत्रण रेखा गोलीबारी की. भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. ऐसे ही एक दिन पहले भी पाक सेना ने नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर में बिना उकसावे के गोलीबारी की थी.

2-मई में लू के थपेड़े और पारा हाई

इस साल भी मौसम अपना तेवर दिखाएगा. मौसम विभाग ने देश के अधिकांश हिस्सों में मई में तापमान के सामान्य से अधिक रहने की संभावना जताई है. गनीमत यह है कि बीच-बीच में आंधी-तूफान आएगा जिसकी वजह से थोड़ी राहत रहेगी और उत्तर भारत में बारिश सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है.मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, झारखंड, पश्चिम बंगाल लू का प्रकोप रहेगा. गुजरात, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक के उत्तरी भाग में सामान्य से अधिक गर्म हवाएं चलेंगी. उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश की उम्मीद है.

3-तीन राज्यों के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार से तीन राज्यों महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर निकल रहे हैं. 1 मई यानी आज वह मुंबई जाएंगे और सुबह करीब 10:30 बजे विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह केरल जाएंगे और 2 मई की सुबह विझिनजाम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट को राष्ट्र को सौंपेंगे.

4-ट्रेन टिकट से लेकर ATM तक बहुत कुछ बदलेगा

1 मई से कई ऐसे वित्तीय बदलाव हो रहे हैं जिसका सीथा असर आपर पर होगा. इन बदलावों में एटीएम के बदले नियम से हर कोई प्रभावित होगा. सीमा से ज्यादा निकासी करने पर ज्यादा चार्ज लगेगा. मेट्रो शहरों में एटीएम से प्रति माह 3 बार मुफ्त लेनदेन कर पाएंगे जबकि गैर-मेट्रो शहरों में पांच बार. मुफ्त सीमा के बाद बैंक हर लेनदेन पर 23 रुपये तक चार्ज लेगा अगर कोई एटीएम में अकाउंट बैलेंस चेक करता है तो उसे 7 रुपये चार्ज देना पड़ सकता है, जो पहले 6 रुपये था.

रेलवे में अब वेटिंग टिकट सिर्फ जनरल कोच में ही मान्य होगा, उस टिकट के जरिए स्लीपर में यात्रा नहीं कर पाएंगे. एफडी की ब्याज दरों में भी बदलाव हो रहा है. आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती के बाद अब बैंकों ने 1 मई से ऊंची ब्याज दर वाली एफडी को बंद करने का फैसला लिया है.

5-मदर डेयरी के बाद अमूल ने भी बढ़ाईं दूध की कीमतें

मदर डेयरी के बाद अमूल ने भी 1 मई से दूध की कीमतें बढ़ा दी है. अमूल के दुग्ध उत्पादों की नई दरें आज सुबह से लागू हो जाएंगी. अमूल के मुताबिक देशभर में दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में दो रुपये का इजाफा किया था.