Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आज की पांच बड़ी खबरें: PM मोदी आज करेंगे महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ का दौरा, NDA बैठक में शामिल होंगे अमित शाह

आज की पांच बड़ी खबरें: PM मोदी आज करेंगे महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ का दौरा, NDA बैठक में शामिल होंगे अमित शाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे, जहां वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। रविवार को भी अमित शाह नेताओं के साथ अहम बैठक करेंगे और फिर गोपालगंज के दौरे पर जाएंगे।

PM Modi, Amit Shah Hindu nav varsh
inkhbar News
  • Last Updated: March 30, 2025 10:00:25 IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे, जहां वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वहीं आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है, जिसके चलते देशभर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। उधर बिहार चुनाव को लेकर ग्रह मंत्री अमित शाह पटना में बीजेपी नेताओं के साथ बैठक में शामिल होंगे। आइए नजर डालते हैं आज की पांच बड़ी खबरों पर:

1. महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे, जहां वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी की यात्रा नागपुर से शुरू होगी, जहां वह स्मृति मंदिर और दीक्षाभूमि जाएंगे। इसके बाद वे माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे। नागपुर के बाद पीएम मोदी बिलासपुर पहुंचेंगे, जहां वह विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

2. चैत्र नवरात्रि पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

शक्ति की आराधना का पर्व चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 30 मार्च से हो गया है। यह पर्व 6 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाएगी। रविवार को देशभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दिल्ली के झंडेवालान मंदिर और छतरपुर के श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में विशेष आरती का आयोजन किया गया। भक्तों ने मां दुर्गा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

3. बिहार चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। गृह मंत्री अमित शाह खुद मोर्चा संभालते हुए पटना में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं। उन्होंने पार्टी नेताओं को चुनावी टास्क सौंपे और आगे की रणनीति पर चर्चा की। रविवार को भी अमित शाह नेताओं के साथ अहम बैठक करेंगे और फिर गोपालगंज के दौरे पर जाएंगे।

4. चेन्नई एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

चेन्नई एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के एक विमान की लैंडिंग के दौरान इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी। हालांकि इमरजेंसी लैंडिंग क्यों करवाई गई, इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं है.

5. ‘श्रीराम महोत्सव’ का ऐलान

विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने हिंदुत्व अभियान को मजबूती देने के लिए ‘श्रीराम महोत्सव’ मनाने की घोषणा की है। यह महोत्सव रामनवमी और हनुमान जयंती के अवसर पर 30 मार्च से शुरू होकर 15 दिनों तक चलेगा। इस दौरान देशभर में विशाल शोभायात्राएं और धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। विहिप का यह आयोजन हिंदू संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली NCR में बरकरार रहेगा तेज़ हवाओं का सिलसिला, यूपी-बिहार हॉट डे का अलर्ट

Tags