Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Arvind Kejriwal: कल केजरीवाल से मिलने तिहाड़ जेल जाएंगे भगवंत मान और संजय सिंह

Arvind Kejriwal: कल केजरीवाल से मिलने तिहाड़ जेल जाएंगे भगवंत मान और संजय सिंह

नई दिल्ली: शराब नीति घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से कल AAP के दो बड़े नेता मुलाकात करेंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह कल तिहाड़ जेल में केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को […]

(Bhagwant Mann-Arvind Kejriwal-Sanjay Singh)
inkhbar News
  • Last Updated: April 9, 2024 22:49:52 IST

नई दिल्ली: शराब नीति घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से कल AAP के दो बड़े नेता मुलाकात करेंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह कल तिहाड़ जेल में केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों के मद्देनजर यह काफी अहम मुलाकात हैं.

गिरफ्तारी के खिलाफ अर्जी खारिज

इससे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मगंलवार दोपहर हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा. दिल्ली उच्च न्यायालय ने सीएम की गिरफ्तारी-रिमांड को सही ठहराया है. इसके साथ ही गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सीएम की अर्जी को खारिज कर दिया है. मालूम हो कि केजरीवाल ने 23 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका लगाई थी.

दिल्ली हाईकोर्ट ने क्या कहा?

अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हमारे समक्ष पर्याप्त सबूत पेश किया है. हमने उन बयानों को देखा है, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि गोवा चुनाव के लिए पैसा भेजा गया था. सीएम केजरीवाल को रिमांड में भेजने का फैसला बरकरार रखते हुए उच्च न्यायालय ने कहा कि हमें संवैधानिक नैतकिता की फिक्र है, राजनीतिक नैतिकता की नहीं.

केजरीवाल के वकील ने ये कहा था

बता दें कि इससे पहले 3 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल के वकील ने हाईकोर्ट में कहा था कि इस बात का ईडी के पास कोई सबूत नहीं है कि केजरीवाल मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल थे. ऐसे में अब ये कहना कि दिल्ली के सीएम हवाला ट्रांजैक्शन कर रहे होंगे, ये पूरी तरह से हास्यापद है. इसका कोई अर्थ नहीं है.

यह भी पढ़ें-

Arvind Kejriwal Arrest: तिहाड़ जेल भेजे गए अरविंद केजरीवाल, पढ़ने के लिए मांगी 3 किताबें