Inkhabar

Top 10 News: आज की 10 बड़ी खबरें, जानें देश दुनिया का पूरा अपडेट

नई दिल्ली। आज सुबह की बड़ी खबरें- पटरी से उतरी साबरमती-आगरा एक्सप्रेस राजस्थान के अजमेर में सोमवार (18 मार्च) तड़के साबरमती-आगरा सुपरफास्ट की चार डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। बता दें कि इस हादसे में कई यात्रियों को चोटें आई हैं। यह हादसा अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन पर रात करीब 1 बजे हुआ। […]

Top 10 News
inkhbar News
  • Last Updated: March 18, 2024 09:12:09 IST

नई दिल्ली। आज सुबह की बड़ी खबरें-

पटरी से उतरी साबरमती-आगरा एक्सप्रेस

राजस्थान के अजमेर में सोमवार (18 मार्च) तड़के साबरमती-आगरा सुपरफास्ट की चार डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। बता दें कि इस हादसे में कई यात्रियों को चोटें आई हैं। यह हादसा अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन पर रात करीब 1 बजे हुआ। साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस की टक्कर एक मालगाड़ी से हो गई। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, लोको पायलट ने ट्रेन को रोकने के लिए इमरजेंसी ब्रेक भी लगाया, लेकिन वो टक्कर को नहीं रोक पाया।

कोलकाता में 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढही, 2 की मौत

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बीती रात बड़ा हादसा हो गया। साउथ कोलकाता स्थित मेटियाब्रुज में सोमवार तड़के पांच मंजिला इमारत गिर गई। बता दें कि रविवार देर रात गार्डन रीच इलाके के हजारी मोल्ला बागान में निर्माणाधीन पांच मंजिला बिल्डिंग ढहने से 2 लोगों की मौत हो गई तथा कई लोगों के घायल होने की खबर है।

बिहार में भीषण सड़क हादसा

बिहार में सोमवार की सुबह एक गंभीर हादसे की खबर सामने आई है. खगड़िया में हाईवे पर एक एसयूवी ने ट्रैक्टर में पीछे से इतनी जोरदार टक्कर मारी कि हाहाकार मच गई। इस भयानक हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए. इन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है.

अगले तीन दिन ऐसा रहेगा दिल्ली-NCR का मौसम

सोमवार यानी की आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 11.9°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5°C अधिक है।

RCB ने जीता WPL का खिताब

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का खिताब अपने नाम कर लिया है। आरसीबी ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर टाइटल अपने नाम किया। बैंगलोर के लिए फाइनल मुकाबला काफी आसान रहा, क्योंकि उन्होंने पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी दिल्ली को केवल 113 रन पर समेट दिया था।