Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Toshiba 1.8 ton inverter AC: अमेजॉन की एक गलती ने लगाया लाखों का चूना, 1 लाख की तोशिबा 1.8 टन इनवर्टर एसी की कीमत 6 हजार डाली, हटाने तक लोगों ने उठाया फायदा

Toshiba 1.8 ton inverter AC: अमेजॉन की एक गलती ने लगाया लाखों का चूना, 1 लाख की तोशिबा 1.8 टन इनवर्टर एसी की कीमत 6 हजार डाली, हटाने तक लोगों ने उठाया फायदा

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन एक ऐसी गलती कर बैठा जिससे उसे लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। एक गड़बड़ी के चलते अमेजन ने तोशिबा के एक एयर कंडीशनर (एसी) पर 94 परसेंट का डिस्काउंट दे दिया। कंपनी ने करीब 1 लाख रुपए का तोशिबा एयर कंडीशनर महज 5900 रुपए में लिस्टेड कर दिया।

Toshiba 1.8 ton inverter AC
inkhbar News
  • Last Updated: July 6, 2021 17:46:43 IST

नई दिल्ली. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन एक ऐसी गलती कर बैठा जिससे उसे लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। एक गड़बड़ी के चलते अमेजन ने तोशिबा के एक एयर कंडीशनर (एसी) पर 94 परसेंट का डिस्काउंट दे दिया। कंपनी ने करीब 1 लाख रुपए का तोशिबा एयर कंडीशनर महज 5900 रुपए में लिस्टेड कर दिया। जब तक कंपनी को अपनी गलती के बारे में पता चलता तब तक कई लोगों ने यह प्रोडक्ट खरीद लिया था।

अमेजन पर सोमवार को ही इस एसी को लिस्टेड किया गया था। ताेशिबा का यह एसी 1.8 टन 5-स्टार इन्वर्टर के साथ ग्राहकों को ऑफर किया गया। कंपनी ने इसकी मूल कीमत 96,700 रुपए की बजाए करीब 94% के डिस्काउंट के साथ मात्र 5900 रुपए में लिस्ट कर दिया। ​​​

अमेजन लिस्टिंग में एयर कंडीशनर की मूल कीमत पर 90,800 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा था। इसे ऑफर में 278 रुपए की मासिक किस्त पर भी दिखाया गया है। इस दौरान कई ग्राहकों ने इस गलती को नोटिस किया और मौके का फायदा उठाते हुए खरीदारी भी कर डाली।

भूल सुधार के बाद अमेजन ने अब उसी तोशिबा 1.8 टन 5-स्टार इन्वर्टर, 59,490 रुपए में लिस्टेड किया है। इस मॉडल के व्हाइट वेरिएंट को 2800 रुपए की ईएमआई के साथ मूल कीमत से 20 प्रतिशत की छूट पर लिस्टेड किया है। कंपनी के अनुसार इस इन्वर्टर एसी में कई खासियतें दी गई हैं। साथ ही तोशिबा एसी की कंप्रेसर, पीसीबी, सेंसर, मोटर्स और इलेक्ट्रिकल पार्ट्स पर 9 साल की अतिरिक्त वारंटी के साथ 1 साल की व्यापक वारंटी दी जा रही है।

Tax Benefit Section 80G: दान और चंदे देने में आप कितना टैक्स बचा सकते हैं? जानें सेक्शन 80जी के फायदे

CBSE Board Exams 2022 : सीबीएसई 10वीं और 12 वीं की परीक्षा साल में दो बार कराएगा , 50% कोर्स के साथ होंगे दो टर्म एग्जाम

Tags