Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लखीमपुर खीरी में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 8 की मौत, कई घायल

लखीमपुर खीरी में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 8 की मौत, कई घायल

लखीमपुर खीरी: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखमीपुर खीरी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। प्राइवेट बस और ट्रक की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई है और 25 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी जिले में ईसानगर थाना क्षेत्र के पास शारदा नदी के पुल पर […]

Lakhimpur Kheri
inkhbar News
  • Last Updated: September 28, 2022 11:51:41 IST

लखीमपुर खीरी:

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखमीपुर खीरी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। प्राइवेट बस और ट्रक की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई है और 25 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी जिले में ईसानगर थाना क्षेत्र के पास शारदा नदी के पुल पर आज सुबह ये हादसा हुआ है।

बस में सवार थे 50 यात्री

बताया जा रहा है कि धौरहरा से करीब 50 यात्रियों को लेकर एक प्राइवेट बस सुबह करीब साढ़े सात बजे लखमीमपुर खीरी आ रही थी। इसी दौरान ईसानगर थाना क्षेत्र के खमरिया पुलिस चौकी के पास शारदा नदी के पुल पर बहराइच जा रही एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

बस और ट्रक की टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर ही 8 यात्रियों की मौत हो गई। साथ ही करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन के आला अधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ दुर्घटना वाले स्थान पहुंच गए हैं। घायलों को भर्ती कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव