Inkhabar

मेरठ से दिल्‍ली आने का सफर आसान, इस ROB का काम हुआ शुरू

गाज़ियाबाद: मेरठ के लोगों के पास गाजियाबाद और दिल्ली की ओर जाने का दूसरा रास्ता होगा। उनके पास दूसरा विकल्प होगा। मधुबन-बापूधाम बस्ती को मेरठ रोड से जोड़ने के लिए ROB बनाने का काम फिर शुरू हो गया है। इस ROB को बनाने में 59 करोड़ रुपये खर्च तय किया गया हैं। मालूम हो कि […]

Demo pic
inkhbar News
  • Last Updated: March 20, 2023 21:36:39 IST

गाज़ियाबाद: मेरठ के लोगों के पास गाजियाबाद और दिल्ली की ओर जाने का दूसरा रास्ता होगा। उनके पास दूसरा विकल्प होगा। मधुबन-बापूधाम बस्ती को मेरठ रोड से जोड़ने के लिए ROB बनाने का काम फिर शुरू हो गया है। इस ROB को बनाने में 59 करोड़ रुपये खर्च तय किया गया हैं। मालूम हो कि कई साल पहले ROB करने के लिए GDA और उत्तर रेलवे के बीच समझौता हुआ था।

 

ऐसे होगी फंडिंग

आपको बता दें, इस ROB को बनाने के लिए आधा-आधा पैसा दोनों विभागों को देना होगा। हाल ही में, उत्तर रेलवे इस ROB के लिए नकद कोटा जारी करने में असमर्थ था, इसलिए ROB निर्माण कार्य रोक दिया गया था। उत्तर रेलवे द्वारा हाल ही में डिलीवरी शुरू की गई है। इसके साथ ही ROB बनाने का काम फिर से शुरू हो गया। इस आरओबी को बनाने के लिए 2017 में GDA और उत्तर रेलवे के बीच समझौता हुआ था।

 

 

लगेगा करीब 2 साल का समय

आपको बता दें, उस वक्त इस प्रोजेक्ट को तीन साल के अंदर पूरा करने की बात कही गई थी, लेकिन यह प्रोजेक्ट काफी लेट हो गया है। इसके कई कारण बताए जा रहे हैं, जिसके बाद समय पर किश्तें जारी नहीं होने के कारण यह प्रोजेक्ट कई महीनों तक ठप पड़ा रहा। ऐसे में ROB की ओर मधुबन-बापूधाम बस्ती की आबादी की उम्मीद बढ़ती जा रही है। माना जा रहा है कि आरओबी को पूरा होने में अभी डेढ़ से दो साल का समय और लग सकता है। इस ROB के बनने के बाद मेरठ से गाजियाबाद और दिल्ली के लोगों के पास एक और ऑप्शन मौजूद होगा।

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश