Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ट्रंप या हैरिस, अमेरिकी चुनाव में आखिर किस ओर रहा भारतीय समुदाय का रुख

ट्रंप या हैरिस, अमेरिकी चुनाव में आखिर किस ओर रहा भारतीय समुदाय का रुख

नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उन्होंने कमला हैरिस को जबरदस्त मात दी है. चुनाव के इन नतीजों से राजनीतिक बदलाव देखने को मिले हैं. कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस के द्वारा हाल ही में एक सर्वेक्षण किया है. इस सर्वेक्षण में भारतीय समुदाय की राजनीतिक […]

America Election
inkhbar News
  • Last Updated: November 7, 2024 12:27:17 IST

नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उन्होंने कमला हैरिस को जबरदस्त मात दी है. चुनाव के इन नतीजों से राजनीतिक बदलाव देखने को मिले हैं. कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस के द्वारा हाल ही में एक सर्वेक्षण किया है. इस सर्वेक्षण में भारतीय समुदाय की राजनीतिक प्राथमिकता और पसंद में एक महत्वपूर्ण बदलाव का पता चला है.

भारतीय समुदाय समर्थन

सर्वे में कहा गया था कि डेमोक्रेट्स के लिए भारतीय समुदाय के बीच समर्थन में कमी आएगी. वहीं रिपब्लिकन समर्थन में वृद्धि होगी. यह बदलाव विशेष रूप से तब दिखाई देता है जब 2020 के चुनावों के आंकड़ों की तुलना 2024 के अनुमानों से की जाती है. चार साल पहले, 66% भारतीय अमेरिकियों ने खुद को डेमोक्रेट के रूप में पहचाना था. परंतु ये आंकड़ा गिरकर 57% हो गया है. वहीं इसके विपरीत, रिपब्लिकन के रूप में पहचान करने वालों की संख्या में 18% की वृद्धि हुई. ये उभरती हुई राजनीतिक गतिशीलता राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के लिए मतदान के इरादों में दिखाई देता है. 2020 के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन को 68% भारतीय अमेरिकी वोट मिले थे. वहीं 22% ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प का समर्थन किया था

लिंग विभाजन

2024 की राष्ट्रपति चुनाव की बात करे तो ये विभाजन और भी गहरा हुआ है. बता दें भारतीय समुदाय के 60% डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हैरिस के पक्ष में और 30% ट्रंप के समर्थन में नजर आए. ये डेटा न सिर्फ भारतीयों के राजनीतिक निष्ठा में बदलाव को दर्शाता है, बल्कि भारतीय मूल के अमेरिकियों की राजनीतिक पसंद में बढ़ती विविधता को भी दर्शाता है. दिलचस्प बात ये है कि भारतीय अमेरिकियों के बीच राजनीतिक बदलाव मतदान प्राथमिकताओं में लिंग विभाजन को भी दर्शाता है। भारतीय मूल की महिलाओं का झुकाव कमला हैरिस की तरफ था. वहीं पुरुषों का रुझान ट्रंप की ओर था.

ये भी पढ़े:मोदी से तो पूरी दुनिया प्यार करती है…राष्ट्रपति बनते ही PM की तारीफ करने लगे ट्रंप